राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले का भव्य शुभारंभ
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। सोलन की अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी मेले का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। अपार श्रद्धा एवं विश्वास का प्रतीक मेला तीन दिवसीय तक चलेगा। मेले में पारंपरिक एवं रंग-बिरंगे परिधानों में सैंकड़ो लोग मां शूलिनी के मंदिर में एकत्र हुए और मंगलमयी शोभायात्रा में भाग लिया। मां शूलिनी की पालिकी शूलिनी मंदिर से गंज बाजार लाई गई, जहां भारी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल हुए।
शोभायात्रा चौक बाजार से गंज बाजार,पुराना बस अड्डा होती हुई पुराने उपायुक्त कार्यालय पहुंची व उसके बाद पुनः वापिस माता दुर्गा मंदिर में अपनी बहन के मंदिर पहुंची। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनी राम शांडिल शुभारंभ पर बतौर मुख्यतिथि मौजूद रहे। उन्होंने प्रदेशवासियों एवं जिलावासियों को मां शूलिनी मेले की बधाई दी। उन्होंने पुरानी कचहरी से मां शूलिनी की सुसज्जित पालकी की अगुवाई की। पवित्र शोभायात्रा में भी भाग लिया। बघाट बैंक से मां की पवित्र पालकी पर पुष्प वर्षा भी की। इस अवसर पर सोलन शहर के विभिन्न स्थानों पर तीन दिनों तक भंडारे आयोजित किए गए। इससे पूर्व आज प्रातः मां शूलिनी की पूजा एवं हवन का आयोजन ठोडो मैदान में हुआ।