ज्ञापन: एनटीए की मान्यता रद्द करे सरकार, धर्मेंद्र प्रधान हों बर्खास्त
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
बालीचौकी (मंंडी), मंदीप । भारत की जनवादी नौजवान सभा क्षेत्रीय कमेटी बाली चौकी ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजते हुए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA)की मान्यता को रद्द करने व शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बर्खास्त करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले लंबे समय से एनटीए द्वारा करवाए जा रहे परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लगातार लीक हो रहे हैं। इस वर्ष नीट 2024 में लगभग 2333297 छात्रों ने भाग लिया और यूजीसी नेट की परीक्षाओं में लगभग 9 लाख छात्रों ने भाग लिया है, परंतु ये दोनों परीक्षाएं लीक हुई है।
आरोप लगाया है कि प्रश्न पत्रों को लाखों करोड़ों रुपए में बेचा गया है। जिससे इस देश के अंदर अध्यनरत छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है। भारत की जनवादी नौजवान सभा मानती है कि यह पूरा खेल भारत सरकार के संरक्षण में हुआ है। यह पूरा खेल शिक्षा की निजीकरण, व्यापरीकरण की नीतियों का परिणाम है। यह न केवल युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है बल्कि अयोग्य लोगों को डॉक्टर इंजीनियर प्रोफेसर बनवाकर देश की जनता के भविष्य से भी खिलवाड़ है। साथ ही नौजवान सभा यह भी मानती है कि राष्ट्रीय प्ररीक्षण एजेंसी पूरी तरह से विभिन्न एग्जाम्स को करवाने में असफल रही है और जब से इसने एग्जाम को करवाने का उत्तरदायित्व लिया है तब से प्रश्न पत्र लगातार लीक हो रहे हैं। इसलिए नौजवान सभा यह मांग करती है कि शीघ्र अति शीघ्र राष्ट्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान को बर्खास्त किया जाए और साथ ही राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की मान्यता को रद्द किया जाए। इन परीक्षाओं को पुन: भारत सरकार की संवैधानिक संस्थाएं एआईसीटी, सीबीएसई के द्वारा करवाया जाए। प्रतिनिधि मंडल में नौजवान सभा जिला अध्यक्ष महेंद्र राणा, लोकल कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, हेमराज, अजय कुमार, मेघ सिंह पलसरा, सुरेश रैना, व दिनेश कुमार उपस्थित थे।