घुटने की सर्जरी के लिए अमेरिका जाने से पहले दलाई लामा धर्मशाला से दिल्ली के लिए रवाना
हाइलाइट्स
-
धर्म गुरु के साथ उनके स्टाफ के 56 लोग उनके साथ जा रहे
-
22 को अमेरिका के लिए उड़ान, 29 जुलाई को वापस मैक्लोडगंज पहुंचना प्रस्तावित
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
चंबा/धर्मशाला। तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा 22 को स्वास्थ्य जांच करवाने अमेरिका जा रहे हैं। शुक्रवार वह कांगड़ा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुए। शनिवार को दलाइलामा अमेरिका के लिए उड़ान भरेंगे।हाल ही में हाई लेवल यूएस कांग्रेस डेलीगेशन ने भी धर्मगुरु से मैक्लोडगंज में मुलाकात की थी। इसके बाद अब धर्मगुरु अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं। धर्म गुरु के साथ उनके स्टाफ के 56 लोग उनके साथ जा रहे हैं। 29 जुलाई को वापस मैक्लोडगंज पहुंचना प्रस्तावित है। शुक्रवार को वह धर्मशाला से रवाना हो चुके हैं।
https://x.com/ani_digital/status/180404848360045402
उधर, तिब्बत की निर्वासित सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री लोबसांग सांगे ने अमेरिकी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के दलाई लामा से मिलने पर खुशी जताई और कहा कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करना राजनीतिक और सांकेतिक रूप से बेहद अहम है। लोबसांग सांगे ने भारत के नेताओं के तिब्बत के समर्थन में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के साथ खड़े होने और उन्हें समर्थन देने के लिए भारत सरकार का बहुत आभारी हूं।