CRIMELocal NewsShimla

अजब गजब: बैंक में महिला का फर्जी अकाउंट खुला, 25 लाख का लोन भी जारी

 

हाइलाइट्स

  • महिला ने की पुलिस में शिकायत, कहा- कभी इस बैंक में नहीं खुलवाया खाता

  • जाली हस्ताक्षर किए , आधार कार्ड और पैनकार्ड की प्रतियां भी लगाई

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। शिमला में एक बैंक में धोखाधड़ी का अजीब मामला सामने आया है। किसी शातिर ने महिला के नाम का फर्जी आकाउंट खुलवाकर 25 लाख रुपए का लोन ले लिया है। आरोप है कि उसी दिन खाते में 11 लाख रुपए भी डलवाए गए और बैंक से लोन जारी होने पर 11 लाख रुपए भी निकलवा लिए गए। पुलिस ने शिकायत पर छोटा शिमला के थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महक सरेइक पत्नी गौरव सरेइक निवासी अमर विला हिमगिरी कालोनी ढली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले बैंक ऑफ बिकानेर पंथाघाटी में किसी व्यक्ति ने उसके नाम पर बैंक खाता खुलवाया। उसके हाथ बैंक खाते की स्टेटमैंट लगी तो इसका पता चला।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसने बैंक ऑफ बिकानेर पंथाघाटी में कभी अपना खाता ही नहीं खुलवाया है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से बैंक में खाता खुलवाया है। इतना ही नहीं, बैंक खाता खुलवाने के लिए उसके जाली हस्ताक्षर भी किए थे और उसके आधार कार्ड और पैनकार्ड की प्रतियां भी बैंक में जमा करवाई गई थीं। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अब आगामी जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *