मिसाल: सेना के पूर्व सेवानिवृत्त अधिकारी ने पंचायत को ज़मीन देकर बनवाया पेयजल टैंक, दूरी होगी पानी की समस्या
- पंचायत ने बनाया 25 हज़ार लीटर क्षमता का प्राकृतिक जल भंडारण टैंक
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सुबाथू (सोलन), कपिल गुप्ता। कहते है न कि अगर आप कुछ करने की ठान लो तो उसको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। फिर बेशक़ वो कार्य कितना ही मुश्किल क्यों न हो। एक ऐसा ही कार्य सेना के पूर्व सेवानिवृत्त अधिकारी ऑर्डिनरी कैप्टन भवानी दत्त शर्मा ने करके दिखाया है। उन्होंने अपनी निजी धन राशि से जमीन खरीद कर पानी स्टोरेज टैंक निर्माण के लिए राणो पंचायत को भूमि दान दी है। जिसमे अब पंचायत ने क़रीब 25 हजार लीटर की क्षमता वाले पानी टैंक निर्माण कार्य को पूरा कर दिया है। इससे क्षेत्र के लोगों के पीने के पानी की समस्या का निदान होगा। रविवार को त्रासडी लोहरा गांव में प्राकृतिक जल भंडारण टैंक का उद्घाटन सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी ऑर्डिनरी कैप्टन भवानी दत्त शर्मा द्वारा किया गया। जिसके बाद ग्राम पंचायत राणो के त्रासडी लोहार गांव सहित आसपास के क़रीब 100 परिवारों के सदस्यों को अब शुद्ध प्राकृतिक जल पीने को मिलेगा। जिसके बाद ग्रामवासियों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है। ग्राम पंचायत राणो के प्रधान संजीव ठाकुर ने बताया की पंचायत के पास अपनी ज़मीन नहीं थी जिसके चलते प्राकृतिक जल स्रोत का ठीक से उपयोग नहीं किया जा रहा था। उन्होंने बताया की सेना के पूर्व अधिकारी ने पंचायत को निजी धन से ज़मीन खरीदकर दान दी है । जिसके बाद पंचायत ने उस जमीन पर क़रीब 25 हजार लीटर क्षमता वाले पानी टैंक का निर्माण किया है । उन्होंने राणो पंचायत के समस्त ग्रामीणों के ओर से सेना के पूर्व सेवानिवृत्त अधिकारी ऑर्डिनरी कैप्टन भवानी दत्त शर्मा का आभार जताते हुए कहा की समाज हित के लिए यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है।