Local News

अगर देहरा जिला बने तो मैं कांग्रेस से चुनाव लड़ने को तैयार: धवाला

 

हाइलाइट्स

  • वरिष्‍ठ भाजपाई और पूर्व मंत्री रमेश ध्‍वाला के तेवरों ने बढ़ाई बीजेपी में टेंशन
  • कांग्रेस खेमे में भी मची हलचल, 2022 में जिसे भाजपा को हराया

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कांगड़ा। अगर देहरा को जिला बनाते हैं, तो मैं कांग्रेस से चुनाव लड़ने को तैयार हूं। उपचुनावों में बीजेपी से टिकट कटने और 2022 में उन्‍हें हराने वाले निदर्लीय होशियार सिंह को प्रत्याशी बनाने पर भड़के रमेश धवाला का यह बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है। सियासी गलियारों में चर्चा है कि इससे धवाला ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। वहीं इस बयान से हिमाचल की सत्‍ता की दिशा और दशा तय करने वाले कांगड़ा जिला में सियासत गरमा गई है। ध्‍वाला हिमाचल और कांगड़ा से बीजेपी का बड़ा चेहरा हैं। पूर्व सरकारों में वह तीन बार मंत्री रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टिकट तय होने के बाद रमेश धवाला के घर समर्थकों का आना जाना जारी है। एक मीडिया रिपोर्ट में धवाला की तरफ से कहा गया है कि देहरा को जिला बनाने की उनकी पुरानी मांग रही है। देहरा की जनता की भलाई व इस मांग को पूरा करने के लिए वह कांग्रेस में जाने को तैयार है।

  • 2022 में धवाला का बदला था चुनाव क्षेत्र

    रमेश धवाला ज्वालामुखी से चुनाव लड़ते रहे हैं। साल 2022 के चुनाव में भाजपा हाईकमान ने उन्हें ज्वालामुखी से टिकट न देकर देहरा से चुनाव लड़ाया। इससे वह निर्दलीय होशियार सिंह से चुनाव हार गए। अब भाजपा ने होशियार सिंह को ही प्रत्याशी बनाया है।
  • धवाला के बयान से कांग्रेस में भी हलचल

    उपचुनाव में टिकट कटने के बाद धवाला बागी होने को तैयार है। धवाला ने सीएम के सामने देहरा को जिला बनाने की शर्त रखी है। इससे भाजपा खेमे में खलबली मची है और कांग्रेस के टिकट चाहवानों में हलचल मची हुई है। खासकर इस सीट से डॉ. राजेश शर्मा अब तक कांग्रेस के टिकट के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। मगर अब धवाला भी इस रेस में शामिल हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *