CRIMELocal News

बागा में अवैध शिकार के आरोप में तीन युवक गिरफ्तार, तीन गन और 12 जिंदा कारतूस बरामद, एक गन का लाइसेंस नहीं

हाइलाइट्स

  • वन परिक्षेत्र अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
  • तीनों पर मुकदमा दर्ज, सभी बिलासपुर के रहने वाले

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सोलन। हिमाचल के जिला सोलन के बागा में पुलिस ने अवैध शिकार के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी की शिकायत पर यह कार्रवाई हुई है। आरोप है कि मट्रैच जंगल में घोरल के अवैध शिकार को इन तीनों ने अंजाम दिया है। इनके कब्जे से बंदूकें, जिंदा कारतूस व बारूद भी बरामद किए हैं। वहीं तीनों पर संबंधित धाराओं के तहत पुलिस ने  मुकदमा दर्ज करके  जांच बढ़ा दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि पिछली रात को मट्रैच जंगल में टीम गश्‍त पर थी। वहां एक घोरल मृत मिला। अवैध तरीके से शिकार का अंदेशा हुआ तो पुलिस से संपर्क कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने वारदात में संलिप्त बिलासपुर जिला निवासी 3 आरोपियों शुभम चंदेल (28), प्रदीप कुमार (23) और केशव कुमार (23) को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 3 बंदूकें और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए। वहीं इनकी कार में रखा बारूद भी बरामद किया गया। आरोपियों से बरामद 3 में एक बंदूक गैर-कानूनी है। मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट संदीप कुमार शर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *