News

शिमला समर फेस्टिवल के लिए शहर में एचआरटीसी चलाएगा 10 स्पेशल बसें व 4 टैंपो ट्रैवलर

हाइलाइट्स

  • शिमला समर फेस्टिवल के लिए शहर में एचआरटीसी चलाएगा 10 स्पेशल बसें व 4 टैंपो ट्रैवलर

  • पहले तीन दिन शाम 6 बजे से रात 11 बजे और स्टार नाइट को रात 12.30 बजे तक मिलेगी सुविधा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में अंतरराष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव (समर फेस्टिवल)15 से 18 जून तक आयोजित किया जा रहा है। समर फेस्टिवल शहर के उपनगरों से शिमला पहुंचने वाले दर्शकों व स्थानीय लोगों के लिए इन दिनों में एचआरटीसी 10 स्‍पेशल बसें व 4 टैंपो ट्रेवलर चलाएगा। इसके लिए निगम प्रंबधन ने शिमला शहर को चार सैक्टर में बांटा है। इसमें ढली सैक्टर, ओल्ड बस स्टैंड सैक्टर, न्यू शिमला सैक्टर और टैक्सी ऑपरेशन सैक्टर होगा। इन सैक्टरों में निगम बसें व टैंपो ट्रैवलर चलाएगा। पहले 3 दिन यानी 15 से 17 जून तक निगम शहर के विभिन्न जगहों से शाम 6 बजे से रात 11 बजे तक बसें व टैंपो टै्रवलर चलाएगा। वहीं अंतिम दिन स्टार नाइट को शाम 6 बजे से रात 12.30 बजे तक बसें व टैंपोट्रैवर चलेंगे। जिसमें उपनगरों से शिमला शहर आने वाले दर्शक व स्थानीय लोग आसानी से आवाजाही कर सकें गे। इसके अतिरिक्त निगम प्रबंधन सभी सैक्टरों में निगम के अधिकारी मौजूद रहेंगे। यदि बसों व टैक्सियों के अधिक जरूरत पड़ती है तो वह मौके पर अतिरिक्त बसों व टैक्सी भी मुहैया करवाएंगे।

शिमला शहर के इन रूटों पर चलेगी अतिरिक्त बसें


ढली सैक्टर के तहत पुराना बस स्टैंड-छोटा शिमला- संजौली-लक्कड़बाजार-पुराना बस स्टैंड 2 स्पैशल बसें चलेगी। वहीं पुराना बस स्टैंड-लक्कड़बाजार-संजौली-छोटा-शिमला-पुराना बस स्टैंड 2 बसें चलेगी। इसके अतिक्त ओल्ड बस स्टैंड सैक्टर के तहत पुराना बस स्टैंड- आई.एस.बी.टी-पुराना बस स्टैंड भी 2 बसें चलेगी। वहीं पुराना बस स्टैंड-टुटू- पुराना बस स्टैंड रूट पर 1 बस चलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त न्यू शिमला सैक्टर के तहत पुराना बस स्टैंड-मैहली-पुराना बस स्टैंड 2 बसें और पुराना बस स्टैंड-न्यू शिमला – पुराना बस स्टैंड 1 बस चलेगी।

 

हीरानगर सहित इन रूटों पर चलेंगे स्पैशल एचआरटीसी टैंपो ट्रैवलर


लक्कड़ बाजार के लोगों के लिए एच.आर.टी.सी लक्कड़बाजार-संजौली-लक्कड़ बाजार 2 टैंपों ट्रैवलर चलाएगा। इसके अतिरिक्त सीटीओ- समरहिल सीटीओ 1 टैंपो ट्रैवलर चलेगा। इसके अतिरिक्त इस बार एचआरटीसी शिमला मंडी मार्ग पर टुटू-ढांडा समीप ही हीरनगर से भी टैंपो ट्रैवलर चलाएगा। ये टैंपो टै्रवलर लगातार चार दिन सीटीओ-टुटू-हीरानगर-सीटीओ चलेगा। जिससे हीरानगर से भी लोग समर फैस्टिवल देखने पहुंच सकेंगे।

क्या कहते है आरएम


आरएम शिमला विनोद शर्मा ने बताया कि शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर 15 जून से शुरू हो रहे समरफेस्टिवल के लिए एचआरटीसी ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए शहर को 4 सैक्टरों में बांटा है। शहर के हर एक क्षेत्र से लोगों को शिमला पहुंचने की सुविधा मिलेगी। वहीं कर्मचारियों व सब इंस्पैक्टरों की तैनाती की गई। सभी को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *