गड़करी की घोषणाएं : अनुराग की मांग पर हमीरपुर बाईपास को फोरलेन और विक्रमादित्य के कहने पर सीआरएफ के तहत 150 करोड़ रुपए की अतिरिक्त मंजूरी
हाइलाइट्स
-
अनुराग ठाकुर और विक्रमादित्य की मांगों को गड़करी ने किया पूरा
-
4000 करोड़ की 15 एनएच परियोजनाओं, रोपवे प्रोजेक्ट के उद्घाटन व शिलान्यास
-
शिमला-बिलासपुर एनएच को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाएगी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के दोसड़का में करीब 4000 करोड़ की 15 एनएच परियोजनाओं, रोपवे प्रोजेक्ट के उद्घाटन व शिलान्यास किए। उन्होंने सांसद अनुराग ठाकुर और लोक निर्माण मंत्री हिमाचल विक्रमादित्य सिंह ठाकुर की मांगों को पूरा करते हुए हमीरपुर बाईपास को फोरलेन बनाने और सीआरएफ के तहत 150 करोड़ रुपये अतिरिक्त मंजूर करने की घोषणा की।
अपने संबोधन में कहा कि 2024 तक हिमाचल में एक लाख करोड़ के कुछ काम पूरे होंगे, कुछ शुरू होंगे। शिमला-बिलासपुर एनएच को फोरलेन बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाएगी। वहीं सीआरएफ की अतिरिक्त मंजूरी पर गड़करी ने प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र को प्रस्ताव भेजने को कहा। बिलासपुर में भी सीआरएफ के तहत 125 करोड़ रुपये का कार्य होगा। जेपी नड्डा की ओर से इस संबंध में प्रस्ताव दिया गया था। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअल जुड़कर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
📍𝓗𝓪𝓶𝓲𝓻𝓹𝓾𝓻, 𝓗𝓲𝓶𝓪𝓬𝓱𝓪𝓵 𝓟𝓻𝓪𝓭𝓮𝓼𝓱
हिमालय की गोद में बसे हिमाचल प्रदेश को विश्व स्तरीय आधारभूत संरचना से जोड़ते हुए आज हमीरपुर में 4,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश से 15 राष्ट्रीय राजमार्ग🛣 और 1 रोपवे🚠 परियोजनाओं का भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद श्री… pic.twitter.com/4y3VkinvLI
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 5, 2024
गडकरी से जब-जब सहयोग मांगा है, उन्होंने खुले मन से किय: विक्रमादित्य सिंह
इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में भी कहा था कि नितिन गडकरी से जब-जब सहयोग मांगा है, उन्होंने खुले मन से सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हिमाचल के हित में, प्रदेश को आगे ले जाने में विश्वास रखते हैं। हिमाचल को आगे लाने जाने के लिए जो शक्तियां हमारा समर्थन करेंगी, हम उनका पूरजोर समर्थन करेंगे, ताकि प्रदेश के विकास की राह में कोई रोड़ा न रहे। इस दौरान उन्होंने भारत माता की जय और वंदे मातरम का नारा भी लगाया।
📍𝓗𝓪𝓶𝓲𝓻𝓹𝓾𝓻, 𝓗𝓲𝓶𝓪𝓬𝓱𝓪𝓵 𝓟𝓻𝓪𝓭𝓮𝓼𝓱
केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी के हिमाचल प्रदेश आगमन पर केंद्रीय मंत्री श्री @ianuragthakur जी, हिमाचल प्रदेश के मंत्री श्री @VikramadityaINC जी और लोकप्रतिधियों द्वारा उनका हमीरपुर हैलीपैड🚁 पर स्वागत किया गया। pic.twitter.com/6Ny8sIkR20
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) March 5, 2024
15 किमी कम होगा हमीरपुर से मनाली का सफर
110 किलोमीटर लंबी हमीरपुर-मंडी सड़क का शिलान्यास किया। डीपीआर बनाने का काम पिछले एक साल से चल रहा था।इसके बनने से हमीरपुर से मनाली की दूरी 124 किलोमीटर से कम होगी।
दो एनएच का शिलान्यास
गड़करी 40 किमी लंबे एनएच हमीरपुर-करनोहल, 27 किमी लंबे करनोहल से कलवाहन एनएच का भी शिलान्यास किया। यह दोनों फेज हमीरपुर-मंडी एनएच के हैं। दो फेज का शिलान्यास केंद्रीय मंत्री मंगलवार को हुआ।
📍𝓗𝓪𝓶𝓲𝓻𝓹𝓾𝓻, 𝓗𝓲𝓶𝓪𝓬𝓱𝓪𝓵 𝓟𝓻𝓪𝓭𝓮𝓼𝓱 | Live from Inauguration & Foundation stone laying ceremony of 15 NH 🛣️ projects and 1 Ropeway 🚠 project worth ₹4000 Cr. #PragatiKaHighway #GatiShakti #BuildingTheNation
https://t.co/uXFzlkizOV— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 5, 2024
यह मिली सौगातें
-
गडकरी 19 करोड़ की लागत से प्रस्तावित डबल लेन रेलवे क्रॉसिंग और एनएच 305 पर बनी टनल का कार्य
-
266 करोड़ से परवाणू-सोलन NH की पहाड़ी के स्लोव प्रोटेक्शन कार्य का शिलान्यास करेंगे।
-
17 करोड़ से बनने वाले एनएच 70 पर कलरूही खड्ड के पुल
-
हमीरपुर के रंगस से बागछाल वाया बड़सर सड़क, शाहपुर-सिंहुता-चुवाड़ी मार्ग
-
सेतु बंधन योजना के तहत ऊना की स्वां नहर पर बनने वाले 560 मीटर लंबे पुल
-
कांगड़ा के टैरेस और स्थाना को जोड़ने वाले ब्यास नदी पर बनने वाले 800 मीटर लंबे स्पैन पुल का भी शिलान्यास करेंगे।