पुलिस लाकअप में दुराचार के आरोपी ने निगला जहरीला पदार्थ, अस्पताल में मौत
हाइलाइट्स
-
पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे
-
ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट करेंगे मौत की जांच
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
मंडी। दुराचार के मामले में पुलिस लाकअप में आरोपी ने जहरीला पदार्थ निकल लिया। तबीयत बिगड़ने पर आरोपी ने थाने में तैनात स्टाफ को इसकी जानकारी दी। आनन फानन में आरोपी को सुंदरनगर अस्पताल लाया गया। जहां से उसे नेरचौक रेफर किया गया और जांच के दौरान सुबह करीब साढ़े नौ बजे आरोपी ने दम तोड़ दिया। जहरीला पदार्थ लाकअप में बंद आरोपी के पास कैसे पहुंचा, इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। उधर, मामले में न्यायिक जांच बैठा दी गई है। जांच के दौरान ड्यूटी पर तैनात लापरवाह पुलिस कर्मियों पर गाज गिर सकती है। मरने वाले की पहचान बेअंत सिंह सिंह पुत्र जीत सिंह उम्र 33 साल निवासी गांव बरोटा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। एएसपी सागर चंद ने बताया कि आरोपी को बुधवार दोपहर बाद सुंदरनगर थाना में बलात्कार केस में गिरफ्तार करके हवालात में रखा गया था। प्रातः तड़के इसने थाना स्टाफ को कहा कि इसने कोई जहरीली चीज खा ली है। जिस पर इसे तुरंत करीब 4:45 बजे सुंदर नगर अस्पताल ले जाया गया। जहां से इसे नेरचौक अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन बाद में इलाज के दौरान करीब साढ़े नौ बजे इसकी मृत्यु हो गई है। नियमानुसार पुलिस हिरासत में हुई मौत की जांच
ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वारा की जा रही है।