हैरत: आइस्क्रीम में निकली इंसान की कटी उंगली, आनलाइन किया था आर्डर
हाइलाइट्स
-
मुंबई के मलाड इलाके में हैरत करने वाला मामला सामने आया
-
एमबीबीएस डाक्टर ने आनलाइन मंगवाई थी आइसक्रीम, कंपनी के खिलाफ मुकदमा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
मुंबई। मुंबई के मलाड इलाके में हैरत करने वाला मामला सामने आया है। 26 वर्षीय एमबीबीएस डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दी है कि यम्मो कंपनी की आनलाइन मंगवाई गई आइसक्रीम को खाते वक्त उसमें नाखून के साथ मांस का टुकड़ा मिला है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि मांस का यह टुकड़ा मनुष्य की कटी उंगली है और इसे जांच के लिए भेजा गया है। उधर, शिकायतकर्ता के अनुसार आइसक्रीम कंपनी के इंस्टाग्राम पेज पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत करने पर कंपनी ने कोई उचित जवाब नहीं दिया, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मांस के टुकड़े को बर्फ की थैली में रखा और मलाड पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। मांस के टुकड़े और नाखून को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या यह मानव शरीर का हिस्सा है।