Himachal: कर्मचारी वर्ग को ठगने का काम कर रही सुक्खू सरकार, 5 बराबर किस्तों और चार फीसदी डीए का एकमुश्त मांगा भुगतान
हाइलाइट्स
-
पेंशनर महासंघ के प्रदेश महामंत्री इन्द्र पाल शर्मा प्रदेश सरकार पर उठाए सवाल
-
कहा, अलग अलग फार्मूला लगाकर कर्मचारियों को कर रहे कन्फयूज
-
इस तरह के आदेश पूरे भारत वर्ष मे कभी भी किसी राज्य ने नहीं किए
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार (सोलन),अक्षरेश शर्मा। भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ के प्रदेश महामंत्री इन्द्र पाल शर्मा ने सुक्खू सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। कुनिहार में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने दावा किया कि सरकार द्वारा कर्मचारियों एवं पेंशनरों को वेतनमान व मंहगाई की किस्तों की बकाया राशि के भुगतान करने को लेकर जो नोटीफिकेशन की गई है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें कर्मचारी वर्ग को केवल ठगने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना में वर्ष 2016 से पूर्व और वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बकाया राशि के भुगतान के लिए अलग-अलग फार्मूला लगाया गया है। शर्मा ने कहा कि इस तरह के आदेश पूरे भारत वर्ष मे कभी भी किसी राज्य ने नहीं लागू किए हैं।म हासंघ सरकार से इन आदेशों को वापस ले कर सभी को 5 बराबर किस्तों मे इसका भुगतान करने व 4% मंहगाई किस्त का एक मुस्त भुगतान करने की मांग करता है।
फार्मूला एक
वर्ष 2016 से जनवरी 2022 तक के सेवानिवृत पेंशनरों को वेतनमान की बकाया राशि का भुगतान 0.25% प्रति माह की दर से 400 किस्तों मे किया जाएगाऔर 4% मंहगाई की 20 महिने की किस्त को भुगतान 1.5%प्रति माह से 67 किस्तों यानी 5 साल 7 माह मे पूरी होगी।
फार्मूला-2
वर्ष 2016 से पूर्व रिटायर्ड होने वाले कों मार्च मे 1.5% तथा उसके बाद 0.25%हर माह मे मार्च 2025 तक करीब 13 किस्तो मे भूगतान किया जाएगा।