Electricity BoardLocal News

Himachal: इस माह पुरानी दरों से बिजली बिल, अब अंग्रेजी की बजाय हिंदी में प्रिंटेड बिल

बिजली उपभोक्‍ताओं से जुड़ी दो बड़ी खबरें

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। हिमाचल में बिजली उपभोक्‍ताओं के लिए दो बड़ी खबरे हैं। पहली इस माह पुरानी दरों से उपभोक्ताओं को बिजली बिल जारी होंगे। बढ़ी दरों से फ‍िलहाल लाखों बिजली उपभेाक्ताओं को राहत मिलेगी। बता दें कि सरकार ने बिना एनओसी वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए नई दरें व नियम जारी किए हैं।  लेकिन इस बार शिमला, हिमाचल में बिजली उपभोक्ताओं को जून माह में आने वाले बिजली भी पुरानी दरों में जारी होंगे। ऐसे में लाखों बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। वहीं, हिमाचल में अब बिजली उपभोक्ताओं को अंग्रेजी की बजाय हिंदी में प्रिंटेड बिल मिलेगा। अब बिजली उपभोक्ता आसानी से बिलों को पढ़ सकेंगे और पता कर सकेंगे कि उनकी कितना बिल आया है और कितनी यूनिट बिजली की खपत हुई है।

लाखों उपभोक्ताओं को मिल रही 125 यूनिट फ्री बिजली


हिमाचल में 23 लाख के करीब बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें लाखों ऐसे उपभोक्ता हैं जिनके पास एनओसी नहीं है। इस कारण पुरानी दरों पर बिजली बिल मिलने से इन उपभोक्ताओं के लिए राहत है। वहीं शिमला में 47 हजार बिजली उपभोक्ता हैं। वहीं मौजूदा समय में सभी उपभेाक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिल रही है। बोर्ड  में जब नए नियमों के तहत बिजली बिली जारी किए जाएंगे तो  बिना एनओसी वाले उपभोक्ताओं को 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ भी नहीं मिलेगा। वहीं नई दरों के तहत बिजली बिल अदा करना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *