चंबा के किहार एरिया में आईबी आफिसर की हत्या, एक गिरफ्तार
हाइलाइट्स
-
शव पुलिस थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर बरामद
-
मृतक अरुण कुमार जोगिंद्रनगर का रहने वाला
-
पुलिस ने घटनास्थल से रॉड, शराब की बोतलें व अन्य वस्तुएं बरामद की
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सलूणी(चंबा)। चंबा के किहार एरिया में एक आईबी आफिसर की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच के बाद हत्या के आरोप में एक ढाबा संचालक गिरफ्तार किया गया है अधिकारी का शव पुलिस थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ है, जिससे सनसनी फैल गई है।
मृतक की पहचान अरुण कुमार पुत्र प्रभु दयाल निवासी गांव गरोड तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी के रूप में की गई है। वहकिहार में बतौर जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर तैनात था। मंगलवार रात को वह एक ढाबे में देर रात तक शराब पी रहा था। इस दौरान आईबी अधिकारी व ढांबा संचालक राज कुमार पुत्र जगदीश निवासी गांव गढे़त्रा डाकघर भांदल तहसील सलूणी जिला चम्बा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद ढाबा संचालक ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से रॉड, शराब की बोतलें व अन्य वस्तुएं बरामद की हैं। ऑफिसर के मुंह पर भी गहरी चोट के निशान पाए गए हैं। उसका शव ढाबे के सामने सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था। बुधवार सुबह जब लोगों ने सड़क किनारे शव देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक यादव मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने मामले से पूरा पर्दा उठाने के लिए धर्मशाला से फोरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले से संबंधित साक्ष्य जुटाए हैं।एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस ने ढाबा संचालक को गिरफ्तार उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत किहार थाना में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।