अविश्वास प्रस्ताव पारित के बाद नगर परिषद जोगेंद्रनगर के अध्यक्ष की कुर्सी खाली, होगा चुनाव
-
पांच साल के आखिरी कार्यकाल पूरा होने से पहले मौजूदा अध्यक्षा को भाजपा के चार पार्षदों ने दिया झटका
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर (मंडी)। नगर परिषद जोगेंद्रनगर की अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है और अब नए सिरे से अध्यक्ष का चुनाव होगा। पांच साल के कार्यकाल के दौरान आखिरी साल में भाजपा के चार पार्षदों ने मौजूदा नगर परिषद की अध्यक्षा प्रेरणा ज्योति को जोरदार झटका दिया है। मंगलवार को एसडीएम मनीश चौधरी की अध्यक्षता में नगर परिषद के सभागार में संपन्न हुई विशेष बैठक में चार पार्षदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को पारित करवाकर उनकी कुर्सी छीन ली। वार्ड तीन कॉलेज क्षेत्र से चुनाव जीतकर नगर परिषद की अध्यक्षा बनी प्रेरणा ज्योति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को पारित करवाने में मंगलवार को पार्षद वार्ड 6 लोअर सेरी के पार्षद अजय धरवाल, वार्ड एक लक्ष्मी बाजार से ममता कपूर, वार्ड दो निचला गरोडू, राजीव कुमार और वार्ड सात शानन से शीला विशेष तौर पर मौजूद रही। सुबह 11 बजकर 15 मिनट में शुरू हुई इस बैठक में कुल सात पार्षदों में जब चार पार्षद अध्यक्ष के खिलाफ पहुंचे तो इस प्रक्रिया को कुछ समय का इंतजार कर पूरा भी कर दिया गया। ऐसे में अब नगर परिषद की अध्यक्षा की कुर्सी में पार्षद प्रेरणा ज्योति का वर्चस्व भी समाप्त हो गया है। वह बकौल पार्षद रहकर नगर परिषद क्षेत्र के अधीन आने वाले अपने वार्ड के कार्यों में सेवारत रहेगी। अध्यक्ष पद की शक्तियां छीन जाने के बाद मासिक बैठकों में भी उनकी बकौल अध्यक्ष उपस्थिति दर्ज नहीं होगी। वह मासिक बैठक में पार्षद ही अपना पक्ष वार्ड के विकास कार्यों में रख सकेगी।
पांच साल के कार्यकाल में चौथी बार नगर परिषद के अध्यक्ष का तख्तापलट
नगर परिषद जोगेंद्रनगर के अब तक कार्यकाल की बात करें तो फरवरी 2021 में पांच साल के कार्यकाल को लेकर सबसे पहले अध्यक्ष के पद पर वार्ड एक लक्ष्मी बाजार की पार्षद ममता कपूर ने अध्यक्ष की कमान संभाली थी। इस दौरान उपाध्यक्ष के पद पर अजय धरवाल आसीन हुए थे। महज एक साल के अंतराल में फरवरी 2022 में जब नगर परिषद का तख्ता पलट हुआ तो अध्यक्ष के पद पर आजाद पार्षद प्रेरणा ज्योति फिर विराजमान हो गई और कांग्रेस समर्थित पार्षद प्यार चंद को उपाध्यक्ष की कमान मिल गई लेकिन यहां पर भी एक साल के भीतर फिर जब भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने मिलकर नगर परिषद का तख्ता पलट किया तो उपाध्यक्ष के पद भी फिर अजय धरवाल आसीन हुए। वहीं अध्यक्ष के पद पर दूसरी बार प्रेरणा ज्योति को कमान मिली और अब चौथे साल में भाजपा के चार पार्षदों ने फिर अध्यक्ष के पद के खिलाफ मोर्चा खोलकर ताजपोशी छीन ली है ऐसे में नए सिरे से अध्यक्ष का चयन चुनाव से होगा। जिसमें सात पार्षद हिस्सा लेगें। नगर परिषद के शेष बचे कार्यकाल की बात करें तो 25 दिसंबर 2025 तक पांच साल का कार्यकाल पूरा होगा।