HRTC Delhi Leh Bus: सुबह साढ़े पांच बजे केलांग से लेह रवाना होगी एचआरटीसी की बस, दिल्ली से 1,740 रुपए किराया
हाइलाइट्स
-
दिल्ली से आने वाली यह बस रात में जिला मुख्यालय केलांग में नहीं रुकेगी
-
मात्र सुबह के समय 30 मिनट के लिए बस अड्डा में खड़ी होगी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। देश के सबसे लंबी दूरी वाले दिल्ली से लेह तक के एचआरटीसी के रोमांच भरे सफर के लिए तैयार हो जाएं। नई समयसारिणी के अनुसार बस दिल्ली से दोपहर 12:15 बजे चलेगी। चंडीगढ़ से शाम को 6:10 बजे रवाना होगी और सुबह 5:00 बजे तक केलांग बस अड्डा पहुंचेगी और 5:30 पर लेह के लिए चलेगी। 1,026 किलोमीटर लंबे लेह-दिल्ली रूट का किराया 1,740 रुपये होगा। 30 घंटे के रूट में यात्री दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल से होते हुए लेह-लद्दाख पहुंचेंगे। हिमाचल पथ परिवहन निगम के केलांग डिपो की बस करीब 9 महीने बाद शुरू हो रही है। सीमा सड़क संगठन से अनुमति मिलने के बाद निगम ने 11 जून से बस चलाने का निर्णय लिया है। दिल्ली से आने वाली यह बस रात में जिला मुख्यालय केलांग में नहीं रुकेगी। मात्र सुबह के समय 30 मिनट के लिए बस अड्डा में खड़ी होगी। एचआरटीसी केलांग डिपो का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उमेश शर्मा ने कहा कि बस सुबह 5:00 बजे केलांग से सरचू होते हुए लेह रवाना होगी। यात्री 16,500 फीट ऊंचे बारालाचा, 15,547 फीट नकिल्ला, 17,480 फीट तंगलांगला और 16,616 फीट ऊंचे लाचुंग दर्रे के नजारों से भी रुबरू होंगे।