सूबे के ग्रीष्म कालीन स्कूलों में 15 जुलाई से 25 अगस्त तक हो अवकाश: सीएंडवी संघ
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पधर/ मंडी। राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों में अवकाश 15 जुलाई से 25 अगस्त तक के बीच किए जाने की मांग प्रदेश सरकार से उठाई है। संघ का मानना है कि प्रदेश में बदलते मौसम को ध्यान में रखकर गर्मियों की छुट्टियों का शेड्यूल तैयार किया जाए। राजकीय सीएंडवी अध्यापक संघ जिला मंडी के अध्यक्ष दयाराम ठाकुर और समस्त कार्यकारिणी ने कहा कि प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा गर्मियों की छुट्टियों का शेड्यूल 22 जून से 29 जुलाई तक निर्धारित किया गया है। जो वर्तमान में मौसम की लिहाज से प्रतिकूल है।
दया राम ठाकुर ने कहा कि 29 जुलाई से 15 अगस्त तक बरसात पूरे यौवन में होती है। इस दौरान स्कूली नोनीहालों का स्कूल आना जाना जोखिम भरा बना रहता है। भारी बरसात के दिनों में हर समय किसी अप्रिय घटना का खतरा रहता है। लिहाजा प्रशासन द्वारा उन दिनों में मौसम एडवाईजरी का अलर्ट देखते हुए आनन फानन में स्कूल बंद करने की दिशा निर्देश दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अमूमन 22 जून के बाद ही मॉनसून सक्रिय होने की संभावना रहती है। लिहाजा ग्रीष्मकालीन स्कूलों में अवकाश 15 जुलाई के बाद तर्कसंगत है। संघ ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और निदेशक शिक्षा विभाग से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में अवकाश 15 जुलाई से 25 अगस्त तक का शेड्यूल तैयार किए जाने की मांग उठाई है।