आने वाले छह दिनों में प्रचंड गर्मी के लिए रहें तैयार
हाइलाइट्स
-
सोमवार से छह दिन तक मौसम रहेगा शुष्क और साफ
-
12 और 13 जून को सात जिलों में हीटवेव का अलर्ट
-
मानसून से पहले सूर्यदेवता दिखाएंगे कड़े तेवर, तपेंगे पहाड़
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। अगले छह दिनों तक गर्मी परेशान करेगी। इस दौरान प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा और प्रचंड गर्मी होगी। 12 व 13 जून को प्रदेश के 7 जिलों में लू चलने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। 15 या 20 तक मानसून से भी हिमाचल में दस्तक दे रहा है। इससे पहले भरपूर गर्मी से पहाड़ तपने जा रहे हैं।
- यहां हीटवेव का अलर्ट
कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर जिलों में हीट वेव चलेगी। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिल रही है और औसतन तापमान बढ़ रहा है। सामान्य से औसतन 2 डिग्री की बढ़ोतरी रिकार्ड की जा रही है।
- लाहौल-स्पीति में अब पूरी तरह से सामान्य हुए हालात
प्रदेश के दुर्गम इलाके लाहौल-स्पीति में बर्फबारी के बाद से ही दुश्वारियां चल रही थीं, लेकिन अब यहां स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो गई है। यहां पर सभी सड़कें यातायात के लिए खोल दी गई हैं और न ही कोई ट्रांसफार्मर और न ही कोई पेयजल योजना बंद पड़ी है। प्रदेश में अब सिर्फ 3 ही सड़कें अवरुद्ध चल रही हैं, जिसमें चम्बा के उपमंडल भरमौर के तहत चम्बा-होली भूस्खलन, कांगड़ा के उपमंडल इंदौरा में पिछली बरसात में पुल बह जाने के कारण एक सड़क बंद है और पुल निर्माण इसी माह पूर्ण होगा, जबकि कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल के तहत नगलारी-सारची रोड बंद है।