EducationLocal News

द्रंग की निकिता बनी नर्सिंग ऑफिसर, एम्स बिलासपुर में देंगी सेवाएं

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


पधर,मंडी।  द्रंग विधानसभा के ग्राम पंचायत टांडू के भटोग (बमलाध) गांव की निकिता ने नर्सिंग ऑफिसर की परीक्षा पास कर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। निकिता राष्ट्रीय स्तर पर 130वां रैंक हासिल कर बतौर नर्सिंग ऑफिसर चयनित हुई। जो अब आल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट बिलासपुर में अपनी सेवाएं देगी। निकिता के पिता नागेंद्र ठाकुर मल्टी नेशनल कंपनी में सीनियर ऑफिसर हैं। जबकि माता निशा ठाकुर गृहणी हैं। निकिता के बतौर नर्सिंग आफिसर चयनित होने से टांडू पंचायत में खुशी का माहौल है। स्वजनों का कहना है कि बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि की धनी रही निकिता ने पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद और सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सेंट स्टीफन स्कूल द्रंग से प्रारंभिक शिक्षा के बाद असेंट पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल पधर से दस जमा दो की परीक्षा उतीर्ण की।
तदोपरांत चंडीगढ़ से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करने बाद मेधावी छात्रा बतौर नर्सिंग आफिसर चयनित हुई।
निकिता ने अपनी इस उपलब्धि का सारा श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया। स्थानीय पंचायत प्रधान शुभम शर्मा ने कहा कि निकिता ठाकुर ने अपनी उपलब्धि से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि सबके लिए गौरवमयी एवं प्रेरणास्त्रोत है। पंचायत अपने स्तर पर मेधावी छात्रा को सम्मानित करेग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *