AccidentLocal NewsMandi

12वीं कक्षा के छात्र की रिस्सा खड्ड में डूबने से मौत

 

हाइलाइट्स

  • घर से क्रिकेट खेलने की बात कहकर निकला था
  • साथ में खड्ड में चला गया नहाने और हो गया हादसा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सरकाघाट (मंडी)। सरकाघाट की चौक बराड़ता पंचायत के जरल गांव के 12वीं कक्षा के छात्र की रिस्सा खड्ड में डूबने से मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान साहिल (16) पुत्र कमलेश कुमार के रूप में गई है। बताया जा रहा है कि किशोर परिजनों को यह कहकर घर से निकला था कि गांव के अन्य लड़कों के साथ रिस्सा खड्ड किनारे स्थित मैदान में क्रिकेट खेलने जा रहा हूं। लेकिन खेलने के दौरान वह खड्ड में नहाने के लिए चला गया और इस दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना बारे सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। साहिल अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। साहिल के पिता कमलेश कुमार टैक्सी चालक हैं। डीएसपी संजीव गौतम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *