EducationLocal News

सुबाथू कॉलेज में उठी भूगोल विषय के अध्यापक की मांग

  • मात्र तीन अध्यापकों के सहारे चल रहा सुबाथू कॉलेज

पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी


सुबाथू। सुबाथू डिग्री कॉलेज में नए सत्र की एडमिशन शुरू हो गई है। लेकिन कॉलेज में भूगोल विषय का अध्यापक न होने के कारण दर्जनों विद्यार्थियों की चिंता बढ़ने लगी है। बता दे कि केंद्रीय विद्यालय सहित करीब एक दर्जन बच्चे कॉलेज में भूगोल विषय न होने कारण असंमजस में पड़े है। बता दे कि सुबाथू कॉलेज के सरकारीकरण होने के बाद साथ लगते ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल रहा है। सैनिक क्षेत्र से जुड़े होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां सुबाथू कॉलेज में एडमिशन के लिए प्राथमिकता रखती है। लेकिन अभी भी कॉलेज में सैकड़ों विद्यार्थियों के भविष्य को बनाने के लिए मात्र तीन अध्यापक है। जबकि कुछ अध्यापक धर्मपुर से डेपयटेशन पर आ रहे है।
सुबाथू कॉलेज के प्रिंसिपल राजेंद्र कुमार ने बताया कि कॉलेज में नए सत्र के लिए दाखिला शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में स्टाफ बढ़ाने को लेकर उच्च शिक्षा अधिकारियों से आग्रह किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में भूगोल विषय के अध्यापक की मांग बढ़ रही हैं। लेकिन फिल्हाल कॉलेज में भूगोल विषय को कोई अध्यापक नही है। उममीद है कि आने वाले समय में सुबाथू को भूगोल विषय का अध्यापक मिल सकता है। कॉलेज में भूगोल विषय के अध्यापक का पद भरने के लिए विद्यार्थियों ने कसौली विधायक विनोद सुल्तानपूरी व मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के समक्ष मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *