Promotional: महज तीस रुपए में पौष्टिकता और प्यार से भरी घर जैसे खाने की थाली का स्वाद आजमाना है तो कालीदास एंड सन्स स्नैक्स एंड स्वीट्स जरूर आएं
हाइलाइट्स
-
स्वाद ऐसा की एक बाइट में आपको अपना दिवाना बना ले
-
स्वाद से भरपूर हेल्दी फूड सुबाथू के लोगों के बीच बना रहा आकर्षण का केंद्र
कपिल गुप्ता
सुबाथू (A PH Media initiative)। खाना बनाना भी एक कला है। हर किसी के हाथों में टेस्टी खाना बनाने वाला जादू नहीं हो सकता। कई लोगों को कुकिंग का बहुत शौक होता है, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें नई-नई डिशेस ट्राई करना पसंद होता है। आज कल इन्हीं दो तरह के लोगों की मांग बढ़ गई है, जो खाने की थाली में प्यार और पौष्टिकता दोनों परोसें और खाने वाला उसी चाव और प्यार से खाए। ऐसे में यदि खाने के शौकिनों को महज तीस रुपए में हेल्दी घर जैसे भोजन की इस तरह की थाली मिल जाए तो क्या कहने। जी हां! यह सपना नहीं, हकीकत है। सुबाथू के अप्पर बाजार में कालीदास एंड सन्स के फूड ज्वाइंट पर आकर तो देखें, यहां महज तीस रुपए में घर जैसे हेल्दी खाने के स्वाद की थाली का सपना सच होगा। प्यार से परोसी गई थाली में पौष्टिकता और स्वाद भरपूर मिलेगा। हेल्दी खाना इसलिए कह रहे हैं कि यहां पौष्टिक खाना बेहद साफ सुथरा बनता है। यही कारण है कि आज सुबाथू में तीस रुपए की कालीदास एंड सन्स के फूड ज्वाइंट की थाली लोगों का ध्यान आकर्षित करने लगी है।
मुंह में जायका आते ही दिवाना बना ले
नए फूड ज्वाइंट में मिठाई, बेकरी के सामान के अलावा राजमाह राइस, कडही राईस के साथ तंदूर के व्यंजनों के जायके क्या कहने। मुंह में यह जायका घुलते ही आपको अपना दिवाना बना ले।
अलसी की पिन्नी के बड़े कायल, पूर्व सीएम और मंत्री भी कह चुके हैं भई वाह!
कालीदांस एंड सन्स की मिठाई बेहद मशहूर है। खासकर अलसी की पिन्नी। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कुल्लू ईट राइट मेले में अलसी की पिन्नी का स्वाद चखा और वह भई वाह कहने पर विवश हुए। संचालक भूपिंद्र शर्मा बताते हैं कि इस मेले में उन्हे पूर्व शिक्षा मंत्री ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया था।