17 राउंड में पूरी होगी द्रंग व जोगेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना
हाइलाइट्स
मंडी संसदीय क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा का सख्त पहरा, पुलिस और सेना सतर्क
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी)। मंडी संसदीय लोकसभा चुनावों के लिए जोगेंद्रनगर महाविद्यालय में होने जा रही दो विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना को लेकर सुरक्षा का सख्त पहरा बिठाया गया है। सेना के साथ पुलिस भी सतर्क हो चुकी है। मतगणना केंद्र के सौ मीटर दायरे में अनावश्यक भीड़ को नजदीक आने की अनुमति नहीं दी गई है। विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर और द्रंग के मतगणना केंद्र में सेना और पुलिस का दो लहर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। आठ टेबलां में 17 राउंडों में विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर और दं्रग की मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के लिए करीब 80-80 मतगणना कर्मी मतगणना का जिम्मा उठाएगें। मतगणना के दौरान ईवीएम मशीनों की सुरक्षा सेना के जवानों के सुपुर्द रहेगा। जबकि मतगणना केंद्र के बाहर सुदृढ़ कानून व्यवस्था का जिम्मा पुलिस को सौंपा गया है। करीब सौ पुलिस और सेना के जवान सुरक्षा व्यवस्था को देखेगें। सोमवार को पुलिस थाना जोगेंद्रनगर के प्रभारी अश्वनी शर्मा ने राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय में मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था जांची। आज सुबह आठ बजे यहां पर विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर और पधर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी मनीश चौधरी ने बताया कि स्ट्रोंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के सुपुर्द की गई है। सीसीटीवी कैमरों से भी मतगणना की निगरानी होगी। मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रातः आठ बजे से ईवीएम के माध्यम से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। मतों की गिनती 17 राउंड में पूरी की जाएगी। इसके अलावा चुनाव आयोग के निर्देशानुसार इस बार रैंडम आधार पर चयनित पांच मतदान केंद्रों की वीवीपैट मशीनों की पर्चियों का ईवीएम के साथ मिलान भी किया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर और पधर के चिन्हित मतगणना केंद्र राजीव गांधी महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतगणना केंद्र के सौ मीटर दायरे के नजदीक अनावश्यक भीड़ की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मतगणना की प्रक्रिया से जुड़ी हर गतिविधी पर नजर भी पुलिस की बनी रहेगी।
दिनेश कुमार, डीएसपी पधर