45वीं ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता में चैंपियन बनी प्रदेश बिजली बोर्ड की टीम
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड की टीम ने 45वीं ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब जीता। फाइनल में हिमाचल की टीम ने महाराष्ट्र को पराजित किया। ऊना के सतनाम सिंह को बैस्ट रेडर चुना गया। महाराष्ट्र के पुणे के छत्रपति वीर शिवाजी स्टेडियम में यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 29 से 31 मई तक हुई, जिसमें देशभर की 20 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच हिमाचल व मेजबान महाराष्ट्र के बीच हुआ। हिमाचल ने महाराष्ट्र को 35-23 से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इससे पहले सैमीफाइनल में हिमाचल ने दिल्ली और महाराष्ट्र ने हरियाणा को मात्र 2 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। हिमाचल के कोच ओपी जस्टा व अनिल ने बताया कि हिमाचल की टीम ने अपने सभी मैच जीते और अच्छा प्रदर्शन किया। टीम में नालागढ़ के 7 खिलाड़ी गुरविंद्र सिंह, गुरसेवक, संदीप, हेमराज, गुरप्रीत, राम गोपाल व संजीव थे। सुरेश व मनीष शिमला जिला व सतनाम सिंह ऊना से थे। सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर हिमाचल को ट्रॉफी दिलाई।