AccidentNATIONALtransport

अंबाला में 2 मालगाडियां पटरी से उतरी, रेल यातायात बाधित

हाइलाइट्स

  • कई गाड़ियों के रूट बदले, यात्री परेशान

  • जल्द हालात सामान्य होने की उम्मीद

  • रेलवे बोर्ड ने जारी किए हेल्‍पलाइन नंबर

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


अंबाला। आज तड़के करीब 4 बजे साधुगढ़ और सरहिंद रेलवे स्टेशनों के बीच डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ट्रैक पर चलने वाली 2 मालगाड़ियां पटरी से उतर गईं, जिससे बगल की रेलवे लाइन में रुकावट आ गई। इसके चलते कुछ गाड़ियों को डाइवर्ट करना पड़ा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबन्धक उत्तर रेलवे, अंबाला मण्डल नवीन कुमार ने बताया कि इसके कारण, ट्रेन नंबर 04681 कोलकाता-अमृतसर समर स्पेशल एक्सप्रेस के चलने में देरी हुई। नतीजतन, पैसेंजर ट्रेन से 01 एसएलआर और 01 जनरल कोच को अलग करने के बाद ट्रेन को राजपुरा-धुरी-लुधियाना रेल मार्ग से डायवर्ट किया गया। अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त रेलखंड पर यातायात संचालन भी प्रभावित हुआ है। अन्य ट्रेनों को राजपुरा, पटियाला और धुरी स्टेशनों से डायवर्ट किया गया है, कुछ अन्य ट्रेनों को चंडीगढ़ से भी डायवर्ट किया गया है। रेल संचालन के लिए ट्रैक पुनः स्थापन काम जारी है और जल्द ही सामान्य ट्रेन परिचालन बहाल होने की उम्मीद है।

Helpline numbers


Ludhiana-9417883569
Jalandhar- 8146139614
Amritsar- 7496966206
Pathankot-9463744690
Jammu Tawi-01912470116

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133