AccidentLocal NewsShimla

चायल से पीरण जा रही कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, एक की मौत

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


शिमला। चायल से पीरण जा रही कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इसमें एक की मौत हो गई है। एक अन्‍य घायल है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी जुन्गा के तहत जुन्गा-छलांडा-पीरन मार्ग पर एक कार (एचपी 52सी-1536) चायल की ओर से पीरन जा रही थी। कार में पीरन गांव के निवासी 3 लोग जोगिंद्र (44), साहिल शर्मा (31) और नीता राम (30) सवार थे। तीनों चायल के समीप डुमरी के एक होटल में बिजली की फिटिंग का काम करने के बाद राम को घर वापस आ रहे थे।जब कार सेरगाता के समीप मोड़ पर पहुंची तो अचानक चालक कार पर से नियंत्रण खो बैठा। इसके चलते कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें जोगिंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साहिल व नीता राम गाड़ी पलटने के दौरान बाहर गिर गए थे, जिससे वे घायल हुए। नीता राम को जब होश आया तो वह खाई से बामुश्किल बाहर निकला और उसने साहिल के परिवार को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस चौकी जुन्गा को सूचित किया गया।स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से जोगिंद्र के शव को खाई से बाहर निकाला गया जबकि घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी रैफर किया गया। पुलिस ने जोगिंद्र के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया तथा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उधर, तहसीलदार जुन्गा नारायण सिंह परमार ने बताया कि मृतक के परिवार को फौरी राहत के रूप में 20000 रुपए और घायलों को 10-10 हजार रुपए की राशि प्रदान कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *