शूलिनी मंदिर में भाजपा का कीर्तन, पीएम नरेंद्र मोदी के नाम का गाया भजन, बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष और डिप्टी मेयर पर मुकदमा
हाइलाइट्स
-
हिमाचल बीजेपी की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद व सोलन नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
-
कांग्रेस ने जिला निर्वाचन अधिकारी को दी शिकायत
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। भाजपा के समर्थकों ने सोलन के मां शूलिनी माता मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुणगान वाला भजन गा दिया। कांग्रेस ने इसकी शिकायत जिला निर्वाचन अधिकारी से की। मामला सामने आने के बाद इसपर अधिकारी ने जांच बैठा दी है। कांग्रेस महासचिव शिवदत्त ठाकुर ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सोलन ने शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत में कहा था कि इससे लाखों लोगों की आस्था आहत हुई है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद व भाजपा महिला मोर्चा की महिला नेत्रियों ने शूलिनी माता मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुणगान वाले भजनों के साथ कीर्तन किया। कांग्रेस ने अपनी शिकायत के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी को एक वीडियो भी दी है। जिसमें भाजपा महिला मोर्चा के नेत्रियां मंदिर परिसर में बैठकर भजन कीर्तन कर रही है।उधर, हिमाचल बीजेपी की उपाध्यक्ष रश्मिधर सूद व सोलन नगर निगम की डिप्टी मेयर मीरा आनंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।
मोदी जी बड़ी रौनकां लाइयों तेरी स्कीमां नें
https://www.facebook.com/posthimachal/videos/851271763706972
बुधवार का मामला
बुधवार को भाजपा ने सोलन शहर में अपना प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान भाजपा नेत्रियां माता शूलिनी देवी मंदिर परिसर में पहुंची और वहां पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का गुणगान किया और भजन भी गाए। बताया जा रहा है कि इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ। इसके बाद कांग्रेस ने इसकी शिकायत उपायुक्त से की।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष सोलन शिव कुमार ने कहा कि भाजपा लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। इसका उदाहरण बुधवार को शूलिनी मंदिर परिसर में देखने को मिला, जहां भाजपा नेत्रियों ने प्रधानमंत्री मोदी के गुणगान वाले भजन गाए। इससे लाखों लोगों की आस्था आहत हुई है। जिसको लेकर कांग्रेस ने उपायुक्त को शिकायत की है।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि उनके पास शिकायत आई है और उन्होंने मामले में जांच बिठा दी है। एसडीएम सोलन को इस मामले की जांच दी गई है।