AccidentLocal NewsSolan

सुबाथू के साथ लगते छपरौली गांव में आग से लाखों का नुकसान

हाइलाइट्स

  • वन संपदा नष्ट, गांव में मची अफरा तफरी

  • वन विभाग के जवानों ने संभाला मोर्चा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सुबाथू(सोलन)। भीष्‍ण गर्मी के चलते सुबाथू के साथ लगते जंगलों में लाखो की वन संपदा जलकर नष्ट हो गई है। मंगलवार को भी सैनिक क्षेत्र के साथ लगते छपरौली गांव में भी दहकती आग से अफरा तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार आग से नर्मदा देवी के घर के स्टोर में रखे सिलेंडर में आग लग गई। जिससे आग ओर भड़क गई। घर वालों को अपनी संपत्ति बचाने का मोका भी नही मिला। जिसके चलते करीब 10 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। लोगो की माने तो सैनिक क्षेत्र में आपदा के बाद टूटी सड़कें फायर ब्रिगेड वाहन के लिए बाधा बनी। हालांकि वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन भड़कती आग पर बिना फायर ब्रिगेड काबू पाना मुश्किल रहा।

पंचायत प्रधान सपना ठाकुर ने बताया की आग से एक घर के स्टोर में लगी आग से लाखो का नुकसान बताया जा रहा है। उन्होंने बताया की छपरौली गांव पूरी तरह से सैनिक क्षेत्र के बीच है। लेकिन इसके बावजूद जंगलों को कोई शरारती तत्व नुकसान पहुंचा रहे है। हैरत है कि आग से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए सभी विभाग को घटना स्थल तक जाने दिया गया। लेकिन मीडिया कवरेज को लेकर सेना की ओर से पूरी तरह रोका गया। जिसको सेना ने सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया कदम बताया। वही वन विभाग के आरओ अतुल शर्मा ने बताया की आग से छावनी के जंगलों सहित निजी भूमि को नुकसान पहुंचा है। लेकिन उनकी टीम मौके पर तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *