Local NewsLok Sabha ElectionMandiNATIONALNewsPOLITICS

बिंदल का बड़ा एक्शन: लाहौल-स्‍पीति के 6 पदाधिकारी निष्कासित

हाइलाइट्स

  • पार्टी विरोधी काम करने पर तुरंत प्रभाव से सदस्‍यता रद्द

  • छह साल के लिए पार्टी से निष्‍कासन के फरमान

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला/लाहौल स्‍पीति। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का लाहौल स्पीति पहुंचते ही बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने जिलाध्यक्ष लाहौल-स्पीति एवं मंडल अध्यक्ष की संस्तुति पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए 6 पदाधिकारियों की सदस्यता को तुरंत प्रभाव रद्द करते हुए 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।

इनपर कार्रवाई


लोबजंग ज्ञालसन प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा, पलजोर छेरिंग जिला महामंत्री, लक्ष्मण ठाकुर जिला महामंत्री, शमशेर सिंह जिला उपाध्यक्ष, पलदन नामज्ञाल मीडिया प्रभारी और सोनम अंगदुई मण्डल महामंत्री स्पीति को तुरंत प्रभाव से निष्कासित किया गया।

 

बिंदल ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की पार्टी विरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा पार्टी अनुशासित है और अनुशासनहीनता के खिलाफ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *