Electricity BoardLocal NewsShimla

हीरानगर, टुटू, मज्याठ सहित कई क्षेत्रों में सोमवार बिजली कट, सताएगी गर्मी

हाइलाइट्स

  • सुबह 10 से सांय 5 बजे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी
  • हजारों की आबादी होगी प्रभावित, 11 केवी की मरम्‍मत
  • 28 मई को मशोबर विद्युत उपमंडल में बिजली बाधित 

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला, गीता। विद्युत उपमंडल जतोग के तहत 27 मई यानी  सोमवार को  विभिन्न क्षेत्रों में सुबह 10 से सांय 5 बजे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान 11 के.वी रेहल बाईचड़ी फीडर, 11 केवी टुटू भनूटी फीडर, 11 केवी तीगक्षका फीडर, 11 केवी एमईएस फीडर के तहत जरूरी मुरम्मत कार्य के चलते हीरानगर, रेहल, बाईचड़ी, पनेश, जेबीटी, सैंट्रल जेल कंडा और आस पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त टुटू चौक,यादगार, बंगाला कलोनी, लोअर टुटू, शिवनगर, मज्याठ, बीएड कॉलेज, दिव्यनगर, भरयाल, मजठाई, आईएआरआई, ग्रीन वैली, ढांडा मुख्य बाजार और आस पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।  आद्यौगिक क्षेत्र और हनुमान मंदिर में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। 11 केवी एमईएस फीडर के तहत आर्मी कैंट बोर्ड जतोग, हथनी की धार, बडैहरी, शिल्ली, बागी, जाठिया देवी, भवाना, पटीना सहित आस पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त 28 मई को मशोबर विद्युत उपमंडल के तहत सुबह 10 से शाम 5 बजे तक गारह, काटली, कल्याणनपुर, नकलाशी, छाबलारी, गुलथानी, साहू, दियोला, बाग, तलोश,गढखान में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *