अंतिम चरण में हिमाचल में चुनावी प्रचार को धार देंगे देश की राजनीति के दिग्गज
कल मोदी, 25 को अमित शाह और 26 मई को राहुल गांधी की रैलियां
हाइलाइट्स
-
कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाहन और मंडी में होंगी रैलियां
-
अमित शाह मेला ग्राउंड अम्ब और जोरावर स्टेडियम कांगड़ा में भरेंगे हुंकार
-
26 मई को राहुल गांधी शिमला संसदीय क्षेत्र नाहन में गरजेंगे
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल में पहली जून को मतदान है। अंतिम चरण के चुनावी प्रचार में देश की राजनीति की दिग्गज हस्तियां हिमाचल में राजनीति की तपिश को और बढाएंगी। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला संसदीय क्षेत्र के नाहन में सुरश कश्यप के लिए चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। उसके बाद मोदी छोटी काशी मंडी में कंगना की रैली में हुंकार भरेंगे। वहीं 25 मई को केंद्रीय मंत्री अमित शाह हमीपुर और कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के दौरे पर रहने वाले है। अमित शाह प्रातः 9:30 बजे मेला ग्राउंड अम्ब जिला ऊना में और 11:30 बजे जोरावर स्टेडियम जिला कांगड़ा में एक एक रैली को संबोधित करेंगे। 26 मई को राहुल गांधी का नाहन विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा भी लगभग फाइनल हो चुका है।