11वीं कक्षा के छात्र की बाता नदी में डूबने से मौत
हाइलाइट्स
-
घर से भंडारे में जाने को बोलकर दो दोस्तों के साथ नहाने चला गया
-
नहाते समय गहरे पानी में चला गया और दर्दनाक हादसा हो गया
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पावंटा साहिब(सिरमौर)। बाता नदी में 15 साल के किशोर की डूबने से मौत हो गई है। युवक नाहने के लिए नदी में गया था, लेकिन यह घटना घट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान सौरभ पुत्र राकेश कुमार निवासी भाटावाला के रूप में की गई है। मृतक दून वैली स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरभ स्कूल से आने के बाद अपने 2 दोस्तों के साथ घर से भंडारे में जाने को बोलकर निकला। इस दौरान वह भंडारे में न जाकर बाता नदी में नहाने चला गया और नहाते समय गहरे पानी में चला गया।
जब सौरभ काफी देर तक पानी से बाहर नहीं निकला तो अन्य दोस्त जोर-जोर से चिल्लाने लगे। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और नदी में डूबे सौरभ की तलाश शुरू कर दी तथा कुछ देर बाद उसे गहरे पानी से बाहर निकालकर सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि नदी में नहाते समय एक लड़की की डूबने से मौत हो गई है।