CRIMELocal NewsLok Sabha ElectionNATIONALPOLITICS

काजा में कंगना के विरोध का मामला,एफआईआर दर्ज, कांग्रेस को चुनाव आयोग ने दिया नोटिस

 

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। काजा में सोमवार को भाजपा की मंडी संसदीय सीट से प्रत्याशी कंगना रणौत को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से काले झंडे दिखाने के बाद भाजपा की ओर से चुनाव आयोग में दी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस मामले में कांग्रेस पार्टी को नोटिस भी जारी किया है। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से मामले की जांच के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी लाहौल-स्पीति को निर्देश जारी किए गए थे। लाहौल-स्पीति जिला निर्वाचन अधिकारी ने मंगलवार को इस मामले को लेकर राज्य निर्वाचन विभाग को अपनी रिपोर्ट भेज दी। सोमवार को कंगना लाहौल-स्पीति के काजा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचीं थीं। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना गो बैक के नारे लगाए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और लाहौल-स्पीति से भाजपा प्रत्याशी रवि ठाकुर ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन पर पथराव किया और भाजपा कार्यकर्ताओं को चोटें पहुंचीं। उधर, जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में पथराव को लेकर किसी तरह के साक्ष्य उपलब्ध न होने की बात कही गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश मनीष गर्ग ने बताया कि भाजपा की शिकायत पर जांच के निर्देश दिए गए थे, जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिपोर्ट सौंप दी है, इस घटना को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कर दी गई है, जबकिकांग्रेस को नोटिस जारी कर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

भाजपा लीगल सेल की ओर से शिमला में चुनाव आयोग को शिकायत करने के बाद पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस गंभीरता से मामले की छानबीन में जुटी है।

– राजकुमार, डीएसपी केलांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *