सुबाथू में शांति निकेतन के नाले से लगी आग छावनी के जंगलों तक पहुची
- फायरब्रिगेड़ सहित सेना के जवानों ने रिहायसी क्षेत्र में संभाला मोर्चा
पोस्ट हिमाचल न्यूज
सुबाथू (सोलन)। छावनी परिषद सुबाथू के नजदीक शांति निकेतन के नाले से भड़की आग मंगलवार को सुबाथू के सैनिक क्षेत्र तक पहुची। जिसके बाद छावनी परिषद, फायर ब्रिगेड़ सहित सेना के जवानों ने रिहायसी इलाके में आग पर काबू पाने के लिए मोर्चा संभाला। बताया जा रहा है कि आग की लपटे नाले से सैनिक क्षेत्र की तरफ आने की सूचना मिलते ही सेना के जवानों ने रिहायसी क्षेत्र में आग बुझाने के इंतजाम शुरू कर दिए है। जबकि आग की लपटों में कोई जानी नुकसान की बात सामने नही आई है। लेकिन वन संपदा सहित वन्य प्राणियों के नुकसान पहुचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग से करीब आधा किलोमीटर तक एरिया प्रभावित हुआ है। जो शांतिनिकेतन से फैलकर एमईएस यार्ड तक लगता है।