Local NewsShimlatransport

Shimla-Kalka Railtrack: फ‍िर पटरियों तक पहुंची आग , रेलगाड़ियां रोकी

 

हाइलाइट्स

  • सोलन के जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने में प्रशासन, वन विभाग नाकाम
  • यात्री परेशान, रेलवे ने की खाने पीने की व्यवस्था, रात से लगी थी आग

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सोलन। सोलन के जंगलों में आग की घटनाओं को रोकने में प्रशासन, वन विभाग और अन्‍य संस्‍थाओं की कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं। हिमाचल में सबसे अधिक सोलन की वन संपदा को ही आग से नुकसान पहुंचा है। मंगलवार सुबह सोलन के धर्मपुर में सीआरपीएफ की पहाड़ियों और धर्मपुर कुमारहट्टी के बीच रेल ट्रेक तक आग की भयंकर लपटें पहुंचने से दो रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई। सुबह शिमला जाने वाली ट्रेनों को धर्मपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। यात्री परेशान दिखे। हालांकि उन्हें खाने पीने की व्यवस्था की गई है। देर रात से यहां पर आग लगी हुई है। करीब पांच घंटे ट्रेन लेट हुई हैं।

Train-1


सुबह 5.25 बजे धर्मपुर पहुंचने वाली ट्रेन को रोका गया।

Train-2


सुबह 6.30 वाली ट्रेन को पीछे कोटी में ही रोक दिया गया है

 

सोलन सर्किल में सबसे अधिक 374.5 हेक्टेयर भूमि में वन संपदा राख


सबसे अधिक सोलन सर्किल में 374.5 हेक्टेयर भूमि में वन संपदा राख हुई है। बिलासपुर सर्किल में 302 हेक्टेयर, चंबा में 3.5 हेक्टेयर, धर्मशाला में 120.55 हेक्टेयर, हमीरपुर में 211 हेक्टेयर, मंडी में 331.25 हेक्टेयर, नाहन में 212.3 हेक्टेयर, रामपुर में दो हेक्टेयर, शिमला में 3.5 हेक्टेयर, डब्ल्यूएल नॉर्थ में .083 हेक्टेयर और डब्ल्यूएल साउथ में 22 हेक्टेयर भूमि पर वन संपदा राख हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *