सरकारी अस्पताल में तारीख पर तारीख, निजी क्लिनिकों में महंगी करवानी पड़ रही आरसीटी
हाइलाइट्स
-
जोगेंद्रनगर अस्पताल में दांतों की आरसीटी करवाने के लिए मरीजों को मिल रही है
-
संसाधनों के अभाव से दांतों की फिलिंग करवाने के लिए भी मरीजों को करना पड़ रहा है एक माह का इंतजार
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर (मंडी), राजेश शर्मा । नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर की दंत ओपीडी में मरीजों को आरसीटी करवाने के लिए तारीख पर तारीख मिल रही है। इससे मरीजों में गुस्सा पनपना शुरू हो गया है।दंत ओपीडी में संसाधनों के अभाव से दांतों की फिलिंग करवाने के लिए भी मरीजों को एक माह का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में अस्पताल में निःशुल्क दांतों का उपचार को लेकर मरीज मायूष होकर लौट रहे हैं। हर रोज निजी क्लिनिकों में दांतों के उपचार के लिए मनमाने दाम भी चुकाने पड़ रहे हैं। रोजाना 80 से सौ मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें दातों की कुछ सामान्य बिमारियों का उपचार ही हो रहा है। आरसीटी और फिलिंग करवाने के लिए मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सोमवार को स्थानीय अस्पताल की दंत ओपीडी में उपचार के लिए पहुंचे ऐसे कई मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ा। दंत ओपीडी में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ हरविंद्र सिंह गिल की मानें तो मरीजों की बढ़ती संख्या के आगे संसाधनों के अभाव के चलते आरसीटी और फिलिंग के लिए मरीजों को एक माह का इंतजार भी करना पड़ रहा है। बताया कि दंत ओपीडी में दांतों के एक्सरे और अन्य गंभीर बिमारियों का त्वरित उपचार दिया जा रहा है। लेकिन एक विशेषज्ञ चिकित्सक के सहारे दंत ओपीडी में हर रोज 80 से सौ मरीजों को उपचार दिलाना भी चुनौती बना हुआ है हालांकि दंत मैकेनिक की नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग ने स्थानीय अस्पताल में कर रखी है लेकिन सिंगल डैंटल चेयर के चलते मरीजों के उपचार को लेकर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
हड्डी व गायनी ओपीडी में उपचार हासिल करने के लिए मरीजों के छूट रहे हैं पसीने
नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर की हड्डी और गायनी ओपीडी में लगातार उमड़ रही मरीजों की भीड़ के चलते मरीजों के पसीने भी छूट रहे हैं। सोमवार को अस्पताल की इन दोनों ओपीडी में उपचार के लिए पहुंचे डे सौ से अधिक मरीजों को काफी समय के बाद उपचार मिलने पर परेशानी भी झेलनी पड़ी। गर्भवती महिलाओं को भी खडे़ होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मरीजों को भी भीड़ के बीच कतारों में लग कर उपचार मिला।
डिजिटल एक्सरे करवाने के लिए फर्श में बैठे रहे मरीज
सोमवार को नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में सोमवार को डिजिटल एक्सरे करवाने के लिए पहुंचे मरीजों को फर्श में बैठकर अपनी बारी का इंतजार करवाना पड़ा। यहां पर बैठने के कम प्रबंधों के चलते परेशानी झेलनी पड़ी।
अस्पताल के कार्यकारी एसएमओ डॉ विजेंद्र ने बताया कि सोमवार को अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे तीन सौ से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला है। बताया कि अस्पताल में जिन संसाधनों की कमी है उसे पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों से अस्पताल प्रशासन के माध्यम से पत्राचार किया जाएगा।नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में स्वास्थ्य विभाग के द्वार मरीज हित में यथासंभव सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध करवा रखे हैं विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में हर प्रकार के मरीजों को सवास्थ्य लाभ मिल रहा है। बावजूद उसके भी अगर कोई कमी मरीजों