HRTCLocal Newstransport

एचआरटीसी बसों में कैशलैस सेवा को सफल बनाने पर 3 परिचालकों को करेगा सम्मानित

  • तीनों परिचालक शिमला में दे रहे सेवाएं, कैशलैस यात्रा से अब तक 11.50 लाख रुपए एचआरटीसी ने किए प्राप्त

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला।  एचआरटीसी की ओर से प्रदेश भर में बसों में शुरू की गई कैशलैस सेवा सफल हुई है। इस सेवा को बढ़ावा देने और इस सुविधा को यात्रियों तक पहुंचाने के लिए सराहनीस प्रयास करने वाले परिचालकों को निगम प्रबंधन सम्मानित करेगी। प्राथमिक चरण में निगक के आंकड़ों के अध्यन्न पर निगम ने पाया शिमला के स्थानीय क्षेत्र में सेवाएं दे रहे यशवंत सिंह ने सबसे अधिक लगभग 500 यात्रियों से कैशलैस के माध्यम से किराया प्राप्त किया। वहीं यशवंत सिंह ने यात्रियों को कैशलैस सुविधा के बारे में जागरूक किया और कैशलैस प्रक्रि या से भुगतान करने के लिए प्रेरित किया। इसके अतिरिक्त अरूण कुमार व रोहित मैहरा ने इस सुविधा के लिए सराहनीय प्रयास किए। निगम अधिकारियों का कहना है कि इस सुविधा को सर्वाधिक यात्रियों से किराया प्राप्त करने करने वाले परिचालकों को आने परिचालकों को सम्मानित भी किया जाएगा। निगम प्रबंधन ने मार्च माह में बसों में कैशलैसे सुविधा शुरू की थी। जिसमें यात्री के गूगल पे से क्यू आर कोड स्कैन करने की सुविधा दी थी। मौजूदा समय में 12 क्षेत्रों में करीब 500 बस टिकटिंग मशीनों द्वारा कैशलैस सुविधा प्रदान की जा रही है। अब तक निगम ने कैशलैस माध्यम से करीब 4400 यात्रियों द्वारा किराए का भुगतान इस माध्यम से किया। कैशलैस माध्यम से 11.50 लाख रुपए निगम ने प्राप्त किए। वहीं भविष्य में एच.आर.टी.सी पूरी तरह से कैशलैसे हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *