Local NewsWeather Update

प्रचंड गर्मी से तपे पहाड़, छूटे पसीने, हिमाचल में तापमान 44 डिग्री के करीब पहुंचा, नहीं बरसी राहत

 

हाइलाइट्स

  • बारिश हुई नहीं और वेस्टर्न ​​​​​​​डिस्टरबेंस कमजोर पड़ने लगा
  • जलस्रोत सूखने लगे और वन संपदा को भी सूखे से नुकसान

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। प्रचंड गर्मी से पहाड़ खूब तप रहे हैं। शुक्रवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकार्ड हुआ। पांच शहरों में पारा चालिस से पार रहा। ऊना का तापमान 43.3, हमीरपुर के नेरी का पारा 43.1 डिग्री, धोलाकुंआ और बिलासपुर तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 22 मई तक मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान लगाया था। मगर आज कही भी बारिश नहीं हुई। बारिश हुई नहीं और वेस्टर्न ​​​​​​​डिस्टरबेंस कमजोर पड़ने लगा है। हालांकि कुछ स्थानों पर कल और परसो के लिए आंधी व तूफान का येलो अलर्ट है।पहुंच गया है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। उधर झुलसा देने वाली गर्मी से खासकर दिन के वक्त लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। जलस्रोत सूखने लगे हैं। प्रदेश की वन संपदा को भी सूखे से नुकसान होने लगा है। जगह-जगह फॉरेस्ट फायर की घटनाएं पेश आ रही है। ऐसे में यदि अगले दो-तीन दिन के दौरान यदि बारिश होती है तो प्रदेशवासियों को सूखे से राहत मिल सकती है और वन संपदा भी जलने से बच सकती है।

 

प्रदेश के इन 10 शहरों का तापमान 35 से पार


सुंदरनगर का 38.8 डिग्री

भुंतर 35.6

नाहन 36.4

सोलन 36

कांगड़ा 38.6

मंडी 37.6

हमीरपुर 36

चंबा 36.8

बरठी 39.6

बजोरा 36.5

 

कल और परसों का पूर्वानुमान


मौसम विभाग की माने तो 18 और 19 मई को अधिक ऊंचे व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है,जबकि 20 और 21 मई को केवल अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ही बारिश का पूर्वानुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *