अलगाबाड़ी गांव में भीषण अग्निकांड से किसान परिवार पर टूटा दुःखों का पहाड़
हाइलाइट्स
-
परिवार में मातम, गांव में चीखो पुकार
-
दर्दनाक घटना ने ताउम्र न भरने वाले दिए जख्म
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा।मंडी के जोगेंद्रनगर में अग्निकांड की दर्दनाक घटना ने किसान परिवार को ताउम्र न भरने वाले जख्म दिए हैं। इस हादसे से किसान परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार में मातम पसरा है वहीं गांव में भी चीखो पुकार की गूंज सुबह से देर शाम तक गूंजती रही। गौशाला में बंधे बेजुबानों को बचाने के लिए इस हादसे में घायल हुए बेटे सुरेश कुमार के पिता अनिरूद्ध की आस्मयिक जिंदा जल जाने से उनकी माता बिमला देवी बेसुध हो गई है। बेटा सुरेश कुमार इस हादसे से स्तब्ध है। वहीं दूसरे नंबर के बेटे राजीव को भी इस हादसे ने झकझोर के रख दिया है। शुक्रवार को पंचायत प्रधान सीमा देवी, पूर्व प्रधान रीता ठाकुर ने बताया कि मृतक अनिरूद्ध खेतीबाड़ी कर परिवार के सदस्यों का भरण पोषण कर रहा था। जिन्होंने मवेशियों की परवरिश के दौरान अपनी जान दे डाली। बताया कि सुबह करीब 11 बजे मवेशियों को चारा डालने के बाद उनके साथ पहुंची पत्नी बिमला देवी घर लौट आई लेकिन कुछ ही समय बाद गौशाला में आग भड़क जाने के बाद अनिरूद्ध का शव जला हुआ जब मिला तो परिवार के सदस्य अचानक बेहोश हो गए। पंचायत के उपप्रधान रमेश शास्त्री ने बताया कि मृतक अनिरूद्ध परिवार की अजिविका के अलावा सामाजिक सरोकारों में भी गांव व पंचायत में हमेशा आगे रहते थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार के कुल दस सदस्यों पर दुःखों का पहाड़ टूट गया है। पूर्व पंचायत प्रधान रीता ठाकुर ने बताया कि दोनों बेटे बेरोजगार हैं और उनके चार बच्चों की परवरिश के अलावा परिवार की तीन महिलाओं की जिम्मेवारी भी अनिरूद्ध के उपर निर्भर थी। आस्मयिक मौत से जहां परिवार में मातम पसर गया है वहीं अब परिवार के पालन पोषण को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई है। शुक्रवार को नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में आग में झुलसे सुरेश कुमार और उनकी बेटी सुनिधी भी इस हादसे के बाद बिलखती रही। परिवार व आसपास के लोगों ने हादसे से स्तब्ध परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया।
प्रशासन ने मृतक के परिजनों को बांटी 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
भराडू पंचायत के अलगाबाड़ी गांव में अग्निकांA mountain of sorrow fell on the farmer family due to the massive fire in Alagabari village.ड की घटना से परिवार के मुखिया अनिरूद्ध की दर्दनाक मौत पर एसडीएम मनीश चौधरी ने भी गहरा दुःख व्यक्त करते हुए प्रशासन की और से हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने अस्पताल में राजस्व विभाग के अधिकारियों को भेजकर जहां आग में झुलसे मृतक के बेटे सुरेश कुमार को 25 हजार रूपये की फौरी राहत प्रदान की वहीं तहसीलदार डॉ मुकुल शर्मा को भी घटनास्थल में भेजकर अग्निकांड की घटना से हुए नुकसान के आंकलन और प्रशासन व सरकार से मिलने वाली आर्थिक सहायता से सबंधित औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी जारी किए। इधर उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने भी स्थानीय प्रशासन को प्रभावित परिवार को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता प्रदान करने का आहवान किया है।