Local NewsLok Sabha ElectionNATIONALPOLITICS

डॉ. रामलाल मारकंडा और राकेश चौधरी पार्टी से छह साल के लिए निष्‍कासित

 

हाइलाइट्स

  • तमाम कोशिशों के बाद नहीं माने बागी, नामांकन वापिस लेने को तैयार नहीं

  • भाजपा ने अपनाया कड़ा रूख, प्रदेशाध्‍यक्ष डा बिंदल ने बागियों को बाहर का रास्‍ता दिखाया

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। टिकट न मिलने से आहत भाजपा के बागियों को मनाने की सारी कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं। ऐसे में अब भाजपा ने बागियों पर कड़े तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। नामांकन वापिस लेने की बात न मानने पर भाजपा ने पूर्व मंत्री एवं ​बागी डॉ. रामलाल मारकंडा और राकेश चौधरी को पार्टी से छह साल के लिए निष्‍कासित कर दिया है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल ने दोनों नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। दोनों निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में कूदे हैं। ऐसे में अब धर्मशाला और लाहौल स्पीति में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।

लाहौल स्पीति


तीन बार के पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने लाहौल स्पीति विधानसभा सीट से उप चुनाव के लिए निर्दलीय के तौर पर नामांकन भरा है। बीजेपी ने यहां कांग्रेस के पूर्व विधायक रवि ठाकुर को टिकट दिया है। लाहौल स्पीति में अब रवि ठाकुर, कांग्रेस की अनुराधा राणा और निर्दलीय मारकंडा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

धर्मशाला


धर्मशाला सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रहे राकेश चौधरी ने भी निर्दलीय नामांकन भरा है। पार्टी उन्हें भी नहीं मना पाई। इससे धर्मशाला में भी त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। बीजेपी ने धर्मशाला में सुधीर शर्मा, कांग्रेस ने देवेंद्र जग्गी को टिकट दिया है। बीजेपी ने इन दोनों नेताओं को मनाने के भरपूर प्रयास किए। मगर दोनों नहीं माने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *