धान्या लिबर्टी सदन की हैड गर्ल, अनिकेत हैड ब्वॉय
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। झलवाण स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में बुधवार को नए सत्र के विद्यार्थियों में अनुशासन बनाए रखने के लिए चार सदनों में विभाजित किया गया। इसमें लिबर्टी सदन के नेतृत्व की जिम्मेदारी के लिए 12वीं की छात्रा धान्या को हेड गर्ल चुना गया और अनिकेत को हेड ब्वॉयचुना गया। स्कूल की प्रतिभावान छात्रा मोनिका को हार्मनी सदन की हेड गर्ल व् योगेंदर को हेड ब्वॉयकी कमान सौंपी गई। ग्लोरी सदन से सेजल को हेड गर्ल और अभिनव को हेड ब्वॉय बनाया गया वहीं गैलंट्री सदस्य छात्रा कशिश को हेड गर्ल व् रंशुल को हेड ब्वॉय बनाया गया। बुधवार को स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने बताया कि स्कूल के कप्तान की जिम्मेवारी 12वीं कक्षा के छात्र अंकित शर्मा को दी गई स्पोर्ट्स कैप्टन की कमान 11वीं कक्षा के छात्र योगेश को सौंपी गई स्कूल के प्रबंधक निर्देशक विशाल अवस्थी ने बताया कि स्कूल में शैक्षणिक व् खेल कूद गतिविधियों को व्यवस्थित संचालन के लिए स्कूल के विद्यार्थियों को यह जिम्मेदारी सौंप गई है गुरुकुल स्कूल के चारों सदन सामाजिक सरोकारों में भी सेवाएं देंगे उन्होंने नवयुक्त हेड ब्वॉयसदन के कप्तानों को जिम्मेदारी को ईमानदारी से निर्वहन की शपथ भी दिलवाई।
“Disclaimer: While we strive for accuracy, all content is provided for informational purposes only. We make no guarantees regarding reliability. Use discretion and verify information independently.”