एसटी की सीट सामान्य वर्ग से भरने के आरोप, एचपीयू में बवाल, धक्का मुक्की
हाइलाइट्स
-
एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन
-
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कुलपति कार्यालय में घुसने का प्रयास
-
पुलिस ने रोका तो धक्का- मुक्की, माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। नियमों को ताक पर रखकर एचपीयू के कामर्स विभाग में पीएचडी की एसटी वर्ग के लिए आरक्षित सीट को सामान्य वर्ग से भरने का आरोप लगाते हुए एसएफआई ने कुलपति कार्यालय के बाहर जमकर बवाल काटा। प्रदर्शन करने वालों ने कुलपति कार्यालय में घुसने का प्रयास किया तो वहां तैनात पुलिस कर्मियों के रोकने पर धक्का मुक्की हुई।
एसएफआई ने विश्वविद्यालय प्रशासन से पीएचडी में दिए गए प्रवेश को रद्द करने के लिए 2 दिन का अल्टीमेटम दिया,अन्यथा तेज आंदोलन चेताया है। एसएफआई के इकाई अध्यक्ष संतोष व सचिव सन्नी सेक्टा ने आरोप लगाया कि इस तरह आरक्षित सीटों को सामान्य वर्ग की सीटों से भरकर आरक्षण समाप्त करने का प्रयास विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा किया गया है। अनुसूचित जनजाति वर्ग की सीट को जनरल में बदलने का प्रावधान न तो विश्वविद्यालय के ऑर्डिनैंस में है और न ही यूजीसी की गाइडलाइन्स को मानते हुए प्रवेश प्रक्रिया अमल में लाई गई है।
“Disclaimer: While we strive for accuracy, all content is provided for informational purposes only. We make no guarantees regarding reliability. Use discretion and verify information independently.”