अनियंत्रित टिप्पर की चपेट में आकर युवक की मौत, चालक गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
हाइलाइट्स
-
सरकाघाट-घुमारवीं सुपर हाईवे पर डबरोग के पास हादसा
-
घटना के बाद चालक फरार, बाद में पुलिस ने धरा आरोपी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सरकाघाट(मंडी)। सरकाघाट-घुमारवीं सुपर हाईवे पर डबरोग के पास जोहड़ मोड़ पर अनियंत्रित टिप्पर की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक की पहचान 33 वर्षीय रितेश शर्मा पुत्र बसंत सिंह निवासी गांव डबरोग वार्ड नंबर-7 के रूप में की गई है। हादसे के बाद टिप्प्र भी पलट गया। इससे कुछ देर के लिए यातयात बाधित रहा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रितेश घर से रोजाना की तरह अपने होटल बरच्छवाड़ की ओर पैदल जा रहा था कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे टिप्पर की चपेट में आकर कुचला गया। टिप्पर इतनी तेज रफ्तार से जा रहा था कि पहले उसने सड़क किनारे रखी पानी की टंकी को तोड़ा फिर टैलीफोन के खंभे को उखाड़ते हुए सड़क पर पलट गया,
घटना को अंजाम देने के बाद टिप्पर चालक घटनास्थल से फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवक के शव को कब्जे में लिया तथा चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की। सरकाघाट पुलिस थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर ने बताया कि टिप्पर चालक कृष्ण चंद (44) पुत्र गरजा राम निवासी गांव बड़ाल डाकघर गोपालपुर तहसील सरकाघाट को हिरासत में ले लिया है। उधर, डीएसपी संजीव गौतम ने बताया कि पुलिस ने चालक के विरुद्ध तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने और गैर-इरादत्नत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
“Disclaimer: While we strive for accuracy, all content is provided for informational purposes only. We make no guarantees regarding reliability. Use discretion and verify information independently.”