मंडी में भाजपा का दमदार शक्ति प्रदर्शन, कंगना ने भरा नामांकन
हाइलाइट्स
-
पड्डल से लेकर गांधी चौक तक भारी भीड़ के साथ रोड शो
-
ओपन जीप में सवार नेता, ढोल नगाड़ों की धुनों के बीच मंडी में लगे नारे
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
मंडी। छोटी काशी मंडी में भाजपा के दमदार शक्ति प्रदर्शन के साथ कंगना रनौत ने नामांकन भरा। भारी संख्या में कार्यकर्ता और कंगना के प्रशंसक पड्डल मैदान में एकत्र हुए। ढोल नगाड़ों की थाप पर भाजपा ने विजयघोष किया और और वहां से कंगना, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और प्रदेशाध्यक्ष डा राजीव बिंदल ओपन जीप में सवार होकर सेरी तक पहुंचे। इसके बाद कंगना अपना नामांकन फाइल किया।मंडी संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा सीटों से लोग मंडी पहुंचे। रोड शो से पहले कंगना के समर्थकों ने पड्डल मैदान में नाटी डाली। बता दें कि बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के शक्ति प्रदर्शन से ज्यादा भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा। इसके लिए पार्टी के सभी विधायकों को लोग शक्ति प्रदर्शन में लोगों की भीड़ लाने का टारगेट दिया, ताकि अधिक भीड़ जुटाकर मनो वैज्ञानिक बढ़त बनाई जा सके और ऐसा हुआ भी। रिटर्निंग ऑफिसर एवं DC मंडी के पास पर्चा भरने के बाद कंगना जनसभा की।
मंडी से अभी कांग्रेस की प्रतिभा सिंह सांसद
वर्तमान में मंडी से कांग्रेस की प्रतिभा सिंह सांसद है। 2009 में यहां से वीरभद्र सिंह, 2013 के उप चुनाव में वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह, 2014 व 2019 में बीजेपी के राम स्वरूप और 2022 में फिर से प्रतिभा सिंह उप चुनाव में सांसद चुनी गई।
कल होगी नामांकन पत्रों की छंटनी
वहीं बीजेपी तीन अन्य सीटों पर पहले ही नामांकन फाइल कर चुकी है। इसी तरह कांग्रेस ने भी चारों सीटों पर शक्ति प्रदर्शन करके नामांकन भर दिए है। कल से इनकी छंटनी शुरू होगी।