Local NewsPOLITICS

सीपीआईएम अपने झंडे बैनर तले कांग्रेस पार्टी का करेगी प्रचार

हाइलाइट्स

  • प्रचार प्रसार की रणनीति को लेकर राज्य सचिव ओंकार शाद की अध्यक्षता हुई बैठक

  • कुशाल भारद्वाज मंडी जिला प्रभारी, विधानसभा स्तर पर भी तैनात किए आब्जर्वर

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी
पधर(मंडी)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का समर्थन कर बूथ स्तर से प्रचार अभियान शुरू करेगी। जिसके लिए मंडी और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में सीपीआईएम ने प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। सीपीआईएम की राज्य इकाई द्वारा जोगेंद्रनगर के सीटू नेता एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज को मंडी जिला का चुनाव प्रभारी तथा कोऑर्डिनेशन कमेटी इंचार्ज बनाया गया है। जबकि जिला सचिवालय की तरफ से राजेश शर्मा को बल्ह व नाचन, भूपेंद्र सिंह सरकाघाट व सदर, सुरेश सरवाल सुंदरनगर, महेंद्र राणा और जयवंती सराज तथा कुशाल भारद्वाज को द्रंग और जोगेंद्रनगर का प्रभार सौंपा गया है।
इसके अलावा जिला कमेटी ने अलग-अलग विधान सभा क्षेत्रों में जोगिंदर वालिया, रविकांत, वीना वैद्य, सुनीता, रविंद्र कुमार, भीम, इंद्र, बिहारी लाल, परस राम, अजय वैद्य, रमेश गुलेरिया, गुरदास वर्मा, गोपेंद्र, सुरेंद्र सेन, दिनेश काकू, सुरेश शर्मा, संजय जमवाल, शकुंतला, प्रकाश, हेम राज, चंदर, राम जी दास को चुनाव प्रभारी व टीम सदस्य नियुक्त किया है।
नवनियुक्त मंडी जिला प्रभारी कुशाल भारद्वाज ने कहा कि देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की प्रतिबद्धता के चलते केंद्र में वैकल्पिक सरकार के गठन के लिए इंडिया गठबंधन के एक घटक के तौर पर सीपीआईएम की मंडी जिला कमेटी ने कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने का फैसला लिया है। वहीं धर्मपुर के पार्टी कार्यकर्ता हमीरपुर सीट से गठबंधन के प्रत्याशी सतपाल रायजादा के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
चुनाव प्रचार को धार देने के लिए माकपा की मंडी जिला कमेटी की विस्तारित कार्यकर्ता बैठक राज्य सचिव ओंकार शाद की उपस्थिति में हुई। जिसमें मंडी जिला की सभी विधान सभा क्षेत्रों के माकपा के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। जिला कमेटी की इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया 14 मई से सभी विधान सभा क्षेत्रों की टीमें खुलकर चुनाव प्रचार करेगी। यह भी फैसला लिया कि माकपा के बैनर व झंडे तले ही कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में संयुक्त प्रचार करेंगे।
भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के दस साल के कुशासन से आम जनता परेशान है। मोदी सरकार ने बड़े-बड़े पूंजीपतियों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के एजेंट बनकर मजदूरों, किसानों, बेरोजगारों, दूकानदारों, कर्मचारियों और आम जनता पर काले कानून थोंप कर प्रहार किए हैं। अग्निवीर योजना लाकर सेना का मनोबल तोड़ा है। युवा वर्ग पूरी तरह हताश है। इलेक्टोरल बांड योजना लाकर भ्रष्टाचार को सरेआम कानूनी अमलीजामा पहनाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब फिर से सत्ता में आने के लिए अपने तानाशाही कृत्यों और भ्रष्टाचार पर पर्दा डाल कर असली मुद्दों से ध्यान भटकाकर हिंदू मुश्लिम में ध्रुवीकरण कर रही है। ऐसे में देश के लोकतंत्र को बचाने और आम लोगों को राहत प्रदान करने के लिए इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *