NATIONALPOLITICSShimla

Politics:हर्ष महाजन के पक्ष में वोट देने वाले निर्दलीय विधायकों के कारोबार कांग्रेस के निशाने पर

हाइलाइट्स

  • नालागढ़ विधायक के एल ठाकुर के क्रशर व डंपिंग साइट पर दबिश
  • पुलिस, वन और परिवहन विभाग ने संयुक्‍त रूप में दबिश देकर खंगाले दस्‍तवेज
  • पंजैहरा में चालान भी काटे, ठाकुर के भाई पर माइनिंग एक्‍ट के तहत मुदकमा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। राज्‍यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी हर्ष महाजन के पक्ष में वोट डालने वाले जिला सोलन के नालागढ़ के निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर का कारोबार भी कांग्रेस के निशाने पर है। शनिवार को नवागांव और जगतपुर इलाके में माइनिंग, ट्रांसपोर्ट और पुलिस विभाग ने एक क्रशर और डंपिंग साइट पर दबिश दी है। यह क्रशर और डंपिंग साइट केएल ठाकुर और उनके भाई के हैं। वहीं, पंजेहरा में इन क्रशरों पर लगे टिपरों के पुलिस ने चालान भी किए। इस दौरान क्रशर से जुड़े दस्तावेज खंगाले गए और लीज के दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान केएल ठाकुर के भाई पर अवैध डंपिंग करने के आरोप में माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।

…………जानें केएल ठाकुर के बारे में
केएल ठाकुर को 2022 के विधानसभा चुनाव में BJP ने टिकट नहीं दिया था। उसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत गए। तब ठाकुर ने राज्य की कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया था। राज्यसभा चुनाव में वोटिंग से प​हले​​​​​​​ वह दो बार कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भी शामिल हुए। उसके बाद ही कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में तीनों निर्दलीयों के समर्थन का दावा किया था लेकिन वोटिंग के समय ठाकुर ने अचानक पलटी मार ली और भाजपा को वोट दे दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *