सिरमौर में सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, तीन गंभीर
हाइलाइट्स
-
कांटी मशावा में झरने में नहाने गए थे
-
शाम को घर लौटते वक्त हुआ हादसा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सिरमौर। पुलिस थाना पुरुवाला के कांटी मशवा में एक कार के अंनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे खाई में गिरने से इसमें सवार 2 युवकों की मौत हो गई। 3 युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पांवटा से अंबाला के मुलाणा अस्पताल के लिए रेफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पांचों युवक पांवटा के कांटी मशावा में झरने में नहाने गए हुए थे। शाम के वक्त घर लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गए। इनकी कार HP-17-B-0373 कांटी मशवा में सड़क से करीब 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। मृतकों कीपहचान प्रदीप कुमार (28 साल) निवासी अमरगढ़, पुरुवाला पांवटा साहिब, अजय चौधरी (22 साल) पुत्र सतीश कुमार गांव ज्वालापुर पांवटा साहिब के तौर पर हुई है। वहीं, मनीष कुमार (29 साल) पुत्र जगदीश सिंह गांव अमरगढ़ पुरुवाला पांवटा साहिब, अनीश कुमार (26 साल) पुत्र जगदीश सिंह गांव अमरगढ़ पांवटा साहिब, सौरव चौधरी (22 साल) पुत्र रघुवीर सिंह गांव अमरगढ़ पांवटा साहिब घायल हैं। पुलिस के अनुसार प्रदीप नाम के युवक ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा, जबकि दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हुई। पांचों युवक पांवटा के रहने वाले है। तीन अन्य घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।