पंचू थाच के नीचे जंगल में नाले में फंसे थे तीनों सैलानी, पुलिस ने किया रेस्कयू
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुल्लू। पार्वती घाटी में ट्रैकिंग के दौरान रास्ता भटके तीनों पर्यटकों को मणिकर्ण पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है। तीनों पंचू थाच से नीचे वाले जंगली इलाके में एक नाले के किनारे फंसे थे, जहां से पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को रेस्कयू किया है। बता दें कि तीनों युवक दिल्ली से पार्वती वैली घूमने आए थे। घूमने के लिए आए थे। इस दौरान वे पार्वती घाटी की पहाड़ियों व जंगलों में ट्रैकिंग करने निकल गए और रास्ता भटक गए। जब वे वापस लौटने में असमर्थ हो गए तो उन्होंने किसी तरह पुलिस से संपर्क साधा। इसके बाद मणिकर्ण पुलिस चौकी से मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर की अगुवाई में गई पुलिस टीम ने इन ट्रैकरों को रैस्क्यू करके सुरक्षित मणिकर्ण पहुंचाया तथा हिदायत देने के बाद घरों को रवाना किया गया। मुख्य आरक्षी चंद्रशेकर ने बताया कि टीम जब रेस्क्यू ऑप्रेशन के दौरान स्थानीय लोगों ने भी पुलिस का सहयोग किया। वहीं एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि यह छोटा ट्रैक था, सूचना पर तुरंत पुलिस टीम ने इन ट्रैकरों को बचा लिया।