Local News

एयरफोर्स से रिटायर्ड सैनिक व समाजसेवी वेद प्रकाश भारद्वाज का निधन

  • गार्ड ऑफ ऑनर व पुष्प चक्र के साथ पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्‍कार

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन),अक्षरेश शर्मा। कुनिहार जनपद में कुश्ती दंगल लड़वाने के लिए विख्यात वेद प्रकाश भारद्वाज गांव लोहारा बडोरी की अकस्मात मृत्यु से शोक की लहर दौड़ गई। वेद भारद्वाज ने 20 वर्षो तक एयरफोर्स आर्मी में देश सेवा की थी।आर्मी से सेवारत होने के बाद क्षेत्र के सामाजिक दायित्व में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते रहे। जिला सोलन का ऐसा कोई दंगल होगा, जहां वेद भारद्वाज ने निर्णायक की भूमिका न निभाई होगी। मई माह से क्षेत्र में होने वाले दंगल उनकी अनुपस्थिति खलेगी। भारद्वाज कांग्रेस पार्टी के भी सच्चे सिपाही रहे व पार्टी में उनके पास उच्च दायित्व रहते थे। चार-पांच दिन से उनकी कुछ तबीयत खराब चल रही थी और उन्हें आईजीएमसी शिमला एडमिट किया गया था।बीती रात को 11:00 बजे अचानक तबीयत खराब हुई और उन्‍होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।। उनका अंतिम संस्कार आर्मी के जवानों की उपस्थिति में गार्ड ऑफ ऑनर व पुष्प चक्र द्वारा पूरे विधि विधान के साथ किया गया। भारद्वाज के बेटों ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार की रस्म पूरी की।इस दौरान ग्रामीणों सहित सैंकड़ों लोगों ने अश्रुपूर्ण विदाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *