EducationLocal News

प्रदेश के कालेजों में मई अंत से शुरू होंगी एडमिशन

 

  • 15 मई को खत्म होंगी यूजी परीक्षाएं, 40 दिन में आएगा रिजल्ट

शिमला। प्रदेश के कालेजों में इस बार मई अंत से कालेजों में एडमिशन शुरू हो जाएगी। 15 मई तक यूजी एग्जाम खत्म हो रहे हैं। इसके बाद  40 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी होने की उम्‍मीद है। सबसे पहले यूजी अंतिम सेमेस्टर का परिणाम जारी होगा। पीजी में छात्र एडमिशन ले सकें। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सभी कालेज अपने-अपने स्तर पर ऑनलाइन ही प्रोस्पेक्टस जारी करेंगे। इसमें एंटी रैगिंग समेत अन्य तरह के नियमों का पालन किया जाएगा। पिछली बार देरी से जुलाई में एडमिशन शुरू हुई थी, ऐसे में इस बार समय रहते टीचिंग डे पूरे हों, इसलिए कालेजों को तैयारियां पूरी करने के लिए एचपीयू की ओर से निर्देश दिए गए हैं। एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल का कहना है कि तय समय में ही कालेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी। कालेज समय रहते अपने अपने प्रोस्पेक्टस जारी करेंगे।

इन सब्जेक्ट में ले सकते हैं एडमिशन


इस बार कालेज में विभिन्न विषयों के अंतर्गत एडमिशन होगी। इसमें मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स, इतिहास, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, भूगोल, और अर्थशास्त्र में 260 सीटें भरी जाएंगी। लोक प्रशासन, हिंदी, और इंग्लिश में 140 सीटें भरी जाएंगी। वहीं, फिजिकल एजुकेशन, मैथ, दर्शन शास्त्र, संस्कृत, पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन, पत्रकारिता व जनसंचार और म्यूजिक में 80 सीटें भरी जाएंगी। हैल्थ एजुकेशन,डांस और पेंटिंग में 40 सीटें मेरिट के आधार पर भरी जाएंगी। इसी तरह बीए, बीकॉम और बीएससी के बच्चों को इंग्लिश और पर्यावरण विज्ञान कंपलसरी पढऩा होगा। इसके अलावा 8 साइंस और कॉमर्स के अलग-अलग सब्जेक्ट में करीब 120 सीटें रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *